नई दिल्ली : कांग्रेस ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज एस मुरलीधर के ट्रांसफर किए जाने पर कानून पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि रातोंरात आनन-फानन में न्याय मंत्रालय ने भाजपा नेताओं को बचाने के लिए जस्टिस एस. मुरलीधर का दिल्ली HC से तबादला ही कर दिया.
सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता कर कहा कि 26 फरवरी को दिल्ली HC के जस्टिस एस. मुरलीधर और जस्टिस तलवंत सिंह ने दंगा भड़काने में भाजपा के नेताओं की भूमिका पहचान कर उनके खिलाफ FIR दर्ज़ करने और दिल्ली पुलिस को संविधान और कानून के अनुरूप कार्रवाई करने के भी आदेश दिए थे पर हुआ ये...