ETV Bharat / bharat

भारत में बेरोजगारी की दर अंतराष्ट्रीय दर से दोगुना ज्यादा : कांग्रेस

केंद्र सरकार ने गुरुवार को संसद में देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी बेरोजगारी के आंकड़े साझा किये. इन आकड़ों के मुताबिक देश के ग्रामीण छेत्रों में बेरोजगारी दर 2.9 प्रतिशत से बढ़कर 5.3 प्रतिशत पहुंच गई है. बढ़ी हुई बेरोजगारी के मुद्दे पर जयवीर शेरगिल ने सरकार पर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHARAT
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 11:51 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार को संसद भवन में देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी बेरोजगारी को लेकर आकड़े जारी किए. इन आकड़ों के मुताबिक भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी की दर बढ़कर 2017-18 में 5.3 पहुंच गई है. 2013-14 में बेरोजगारी दर 2.9 फीसदी थी.

श्रम और रोजगार राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने राज्यसभा में कांग्रेस सांसद कुमार केतकर द्वारा हर तिमाही में बेरोजगारी दर के बढ़ने पर एक सवाल के जवाब में इन आकड़ों की पुष्टि की.

इस मुद्दे पुर कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने ईटीवी भारत से बात की. जयवीर ने इन ताजा जारी आकड़ों को लेकर भाजपा सरकार की आलोचना की.

बेरोजगारी दर बढ़ने को लेकर भाजपा पर हमलावर शेरगिल.

उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी केवल हेडलाइन प्रबंधन में रुचि रखती है, न कि अर्थव्यवस्था प्रबंधन में.'

जयवीर ने कहा कि देश को भारतीय जनता पार्टी ने बेरोजगारी का तोहफा दिया है. देश को नौकरी मुक्त और देश के युवा को रोजगारविहीन बनाना ही भाजपा सरकार का उद्देश्य है.

शेरगिल ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश में बेरोजगारी की दर विश्व की बेरोजगारी दर से दो गुना ज्यादा बढ़ गई है. इस सरकार का ध्यान रोजगार मुहैया कराने के बजाय देश को गुमराह करने में है.

उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा से बेरोजरगारी और खराब अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर कन्नी काटती रही है. इस वजह से लोकतांत्रिक विभाजन लोकतांत्रिक आपदा बन जाएगी, जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए काफी खतरनाक है.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा किये गये सर्वेक्षणों के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में अनुमानित बेरोजगारी दर 2013-14 में 2.9%, 2015-16 में 3.4% और 2017-18 में 5.3% रही.

वहीं शहरी क्षेत्रों में, बेरोजगारी दर पहली बार 2013-14 के 4.9% के मुकाबले 2015-16 में घटकर 4.4% हो गई थी और 2017-18 में यह दर तेजी से बढ़कर 7.7% हो गई है.

शेरगिल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गहरी नीद में सो रही है और उसे देश में फैली बैरोजगारी की समस्या नजर नहीं आ रही है. सरकार बेरोजगारी के असल तथ्यों और आकड़ों को देश से छुपा रही है. वास्तव में देश में बेरोजगारी दर 8 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

भाजपा का मिशन देश में धर्म के नाम पर नफरत और हिंसा की राजनीति करके देश का ध्यान भटकाना है.

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार को संसद भवन में देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी बेरोजगारी को लेकर आकड़े जारी किए. इन आकड़ों के मुताबिक भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी की दर बढ़कर 2017-18 में 5.3 पहुंच गई है. 2013-14 में बेरोजगारी दर 2.9 फीसदी थी.

श्रम और रोजगार राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने राज्यसभा में कांग्रेस सांसद कुमार केतकर द्वारा हर तिमाही में बेरोजगारी दर के बढ़ने पर एक सवाल के जवाब में इन आकड़ों की पुष्टि की.

इस मुद्दे पुर कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने ईटीवी भारत से बात की. जयवीर ने इन ताजा जारी आकड़ों को लेकर भाजपा सरकार की आलोचना की.

बेरोजगारी दर बढ़ने को लेकर भाजपा पर हमलावर शेरगिल.

उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी केवल हेडलाइन प्रबंधन में रुचि रखती है, न कि अर्थव्यवस्था प्रबंधन में.'

जयवीर ने कहा कि देश को भारतीय जनता पार्टी ने बेरोजगारी का तोहफा दिया है. देश को नौकरी मुक्त और देश के युवा को रोजगारविहीन बनाना ही भाजपा सरकार का उद्देश्य है.

शेरगिल ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश में बेरोजगारी की दर विश्व की बेरोजगारी दर से दो गुना ज्यादा बढ़ गई है. इस सरकार का ध्यान रोजगार मुहैया कराने के बजाय देश को गुमराह करने में है.

उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा से बेरोजरगारी और खराब अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर कन्नी काटती रही है. इस वजह से लोकतांत्रिक विभाजन लोकतांत्रिक आपदा बन जाएगी, जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए काफी खतरनाक है.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा किये गये सर्वेक्षणों के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में अनुमानित बेरोजगारी दर 2013-14 में 2.9%, 2015-16 में 3.4% और 2017-18 में 5.3% रही.

वहीं शहरी क्षेत्रों में, बेरोजगारी दर पहली बार 2013-14 के 4.9% के मुकाबले 2015-16 में घटकर 4.4% हो गई थी और 2017-18 में यह दर तेजी से बढ़कर 7.7% हो गई है.

शेरगिल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गहरी नीद में सो रही है और उसे देश में फैली बैरोजगारी की समस्या नजर नहीं आ रही है. सरकार बेरोजगारी के असल तथ्यों और आकड़ों को देश से छुपा रही है. वास्तव में देश में बेरोजगारी दर 8 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

भाजपा का मिशन देश में धर्म के नाम पर नफरत और हिंसा की राजनीति करके देश का ध्यान भटकाना है.

Intro:New Delhi: The unemployment rate in rural areas nearly doubled from 2.9 percent in 2013-14 to 5.3 percent in 2017-18, informed the government, on Thursday, in the Parliament. Attacking the Center over this data, Congress said, "The Bhartiya Janta Party is interested only in headline management and not in economy management."


Body:Minister of state for labour and employment Santosh Gangwar replied to a question by Congress MP Kumar Ketkar in Rajya Sabha on the rise of unemployment rate in every quarter.

While speaking to ETV Bharat over this issue, Congress spokesperson Jaiveer Shergill said, "Firstly the crude gift of the Bhartiya Janta Party to this country is unemployment. It is their aim to make India job free and the youth of this nation devoid of any employment. It is their gift that the unemployment average of India is double the international average. The focus of this government is only in data fudging and mismanaging the country, rather than providing jobs."

"The government is in denial mode. Due to this, the democratic dividant of this country will transfer into democratic disaster, which is injurious to the health of the economy," he added.

According to the surveys done by National Statistical Office (NSO), estimated unemployment rate in rural areas grew form 2.9% in 2013-14, to 3.4% in 2015-16 and 5.3% in 2017-18. In urban areas, unemployment rate first dipped from 4.9% in 2013-14, to 4.4% in 2015-16, before rising sharply to 7.7% in 2017-18.


Conclusion:Jaiveer said, "BJP government is in deep sleep and slumber, who are completely immune to the unemployment problem. The government has not come out with the actual facts and figures as the unemployment rate is actually touching 8 percent. BJP's mission is to indulge in propaganda by diverting the attention towards politics of hate, violence and religion."
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.