ETV Bharat / bharat

यूपी में महिला अपराध : राहुल-प्रियंका ने योगी सरकार पर साधा निशाना - priyanka slams bjp

यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप के बाद से ही योगी सरकार राजनीतिक दलों के निशाने पर है. प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधाते हुए महिला अपराधों का घटनाओं के बारे में लिखा और सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है.

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 8:37 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 10:26 PM IST

नई दिल्ली : यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर महिला अपराधों का घटनाओं के बारे में जानकारी दी है और सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है.

प्रियंका गांधी का ट्वीट
प्रियंका गांधी का ट्वीट

प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, यूपी में पिछले एक हफ्ते में महिलाओं के खिलाफ अपराध की 13 भयावह घटनाएं घटी. खबरों के अनुसार चार घटनाओं में पीड़िता की हत्या कर दी गई या पीड़िताओं ने आत्महत्या कर ली. महिला सुरक्षा की ये दुर्गति विचलित करती है. सीएम साहब को इसपर स्पेशल सेशन करने का समय नहीं, हां फोटोसेशन चालू है.

वहीं एक खबर के हवाले से सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, दुष्कर्म रोकने में नाकाम यूपी सरकार एक बार फिर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बजाय तथ्य दबाकर आरोपियों को बचाने में लगी है. और कितनी बच्चियां? और कितने हाथरस?

tweet
राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बलिया जिले में हुए गोलीकांड को लेकर यूपी सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से खराब है, और सीएम अपने फोटोशूट में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि यूपी देश की सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद है.

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री फोटो शूट करवाने में व्यस्त हैं, जबकि पुलिस की मौजूदगी में दिन के उजाले में शूटआउट हो रहा है.

बता दें कि हाथरस गैंगरेप के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. वहीं दिल्ली महिला कांग्रेस पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पोस्ट कार्ड अभियान चला रही है.

पढ़ें :- यूपी : बाराबांकी में मिला दलित किशोरी का शव, दुष्कर्म की आशंका

दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमृता धवन ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लड़की के साथ दुष्कर्म होने के बाद भी कई दिनों तक एफआईआर दर्ज नहीं की जाती और साथ ही लड़की का शव आधी रात में ही जलाया जाता है. पीड़ित परिवार को लोग उनके घर के सामने बैठकर डरा धमका रहे हैं. पीड़ित परिवार आज भी न्याय के लिए भटक रहा है. इसलिए कांग्रेस महिला संगठन ने यह तय किया है कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल जाता तब पोस्ट कार्ड अभियान जारी रहेगा.

पढ़ें :- उप्र : घर में सो रहीं तीन दलित बहनों पर फेंका तेजाब

नई दिल्ली : यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर महिला अपराधों का घटनाओं के बारे में जानकारी दी है और सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है.

प्रियंका गांधी का ट्वीट
प्रियंका गांधी का ट्वीट

प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, यूपी में पिछले एक हफ्ते में महिलाओं के खिलाफ अपराध की 13 भयावह घटनाएं घटी. खबरों के अनुसार चार घटनाओं में पीड़िता की हत्या कर दी गई या पीड़िताओं ने आत्महत्या कर ली. महिला सुरक्षा की ये दुर्गति विचलित करती है. सीएम साहब को इसपर स्पेशल सेशन करने का समय नहीं, हां फोटोसेशन चालू है.

वहीं एक खबर के हवाले से सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, दुष्कर्म रोकने में नाकाम यूपी सरकार एक बार फिर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बजाय तथ्य दबाकर आरोपियों को बचाने में लगी है. और कितनी बच्चियां? और कितने हाथरस?

tweet
राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बलिया जिले में हुए गोलीकांड को लेकर यूपी सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से खराब है, और सीएम अपने फोटोशूट में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि यूपी देश की सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद है.

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री फोटो शूट करवाने में व्यस्त हैं, जबकि पुलिस की मौजूदगी में दिन के उजाले में शूटआउट हो रहा है.

बता दें कि हाथरस गैंगरेप के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. वहीं दिल्ली महिला कांग्रेस पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पोस्ट कार्ड अभियान चला रही है.

पढ़ें :- यूपी : बाराबांकी में मिला दलित किशोरी का शव, दुष्कर्म की आशंका

दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमृता धवन ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लड़की के साथ दुष्कर्म होने के बाद भी कई दिनों तक एफआईआर दर्ज नहीं की जाती और साथ ही लड़की का शव आधी रात में ही जलाया जाता है. पीड़ित परिवार को लोग उनके घर के सामने बैठकर डरा धमका रहे हैं. पीड़ित परिवार आज भी न्याय के लिए भटक रहा है. इसलिए कांग्रेस महिला संगठन ने यह तय किया है कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल जाता तब पोस्ट कार्ड अभियान जारी रहेगा.

पढ़ें :- उप्र : घर में सो रहीं तीन दलित बहनों पर फेंका तेजाब

Last Updated : Oct 16, 2020, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.