ETV Bharat / bharat

गरीबी को दीवार के पीछे छिपाने का प्रयास कर रही है सरकार : कांग्रेस

कांग्रेस ने अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान घटाए जाने को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार अर्थव्यवस्था से जुड़े आंकड़ों को छिपाने के बाद अब गरीबी को दीवार के पीछे छिपाने का प्रयास कर रही है.पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह दावा भी किया कि सरकार ने देश के आम लोगों के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है.. पढ़ें पूरी खबर...

congress slams bjp
congress slams bjp
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 6:34 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 6:20 PM IST

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की आर्थिक विकास दर के घटने का अनुमान एक रिपोर्ट में जाहिर किया है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की केंद्र सरकार ने आम जनता के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है.

बता दें कि मूडीज ने भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार की गति के बेहद सुस्त रहने की आशंका जताते हुए कहा है कि देश में जीडीपी दर वित्त वर्ष 2019-20 में 6.6 से घटकर 5.4% और अगले वित्त वर्ष 2020 21 मई 5.8% हो जाएगी.

वीडियो

मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता गौरव बल्लभ में कहा, 'भाजपा की पसंदीदा रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2020 के लिए भारत का विकास अनुमान 5.4 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है. भाजपा सरकार आंकड़े छिपाकर लोगों के सामने युद्ध की स्थिति क्यों उत्पन्न करना चाहती है? भले ही वे देश की महिलाएं हों, युवा हों, छात्र, किसान, या व्यापारी, सभी आम आदमी के खिलाफ इस सरकार ने युद्ध छेड़ रखा है.'

उन्होंने यह भी कहा, 'मैन्युफैक्चरिंग में 23 में से 16 सेक्टरों की हालत खराब है हमारी सरकार से मांग है कि आंकड़े छिपाने की जगह उन को सार्वजनिक किया जाए ताकि उन पर चर्चा हो सके. भारत में इतनी शक्ति है कि वह इन मुद्दों से निपट सकता है.ट

यूएनडीपी की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए गौरव बलम ने बताया कि 2005 से 2015 तक देश में गरीबी का सबसे ज्यादा उन्मूलन हुआ है, जिसमें 27.1 करोड लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया है. इसका पूरा श्रेय गौरव बल्लभ ने मनरेगा को दिया.

इसी के साथ गौरव बलम ने मोदी सरकार पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के गुजरात दौरे को लेकर भी तंज कसा.

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रंप के गुजरात दौरे के कारण अहमदाबाद नगर निगम ने गांधीनगर से लेकर अहमदाबाद हवाई अड्डे तक जाने वाली झुग्गियों को छुपाने के लिए एक दीवार खड़ी की है.

पढ़ें-प्रियंका गांधी को राज्यसभा में भेजने की तैयारी, कांग्रेस में चल रही है चर्चा

इसपर बल्लभ ने कहा कि 'खपत कम होने पर गरीबी बढ़ती है गुजरात मॉडल की अगर बात करें तो वहां पर गरीबी को छुपाने के लिए दीवार बनवाई जा रही है. अगर किसी बीमारी का इलाज करना है तो उसे पहले स्वीकार करना पड़ेगा मगर भाजपा नाकामियों को स्वीकारना नहीं चाहती है.'

जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को वापस लेने के कदम की आलोचक रही ब्रिटिश सांसद डेब्बी अब्राहम को भारत में प्रवेश नहीं दिए जाने के मामले पर गौरव वल्लभ ने कहा कि जब तक भारत सरकार की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हो जाती कि आखिर उनको किस वजह से वीजा देने से इनकार किया गया है तब तक इस मुद्दे पर किसी भी तरह की टिप्पणी करना गलत होगा.

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की आर्थिक विकास दर के घटने का अनुमान एक रिपोर्ट में जाहिर किया है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की केंद्र सरकार ने आम जनता के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है.

बता दें कि मूडीज ने भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार की गति के बेहद सुस्त रहने की आशंका जताते हुए कहा है कि देश में जीडीपी दर वित्त वर्ष 2019-20 में 6.6 से घटकर 5.4% और अगले वित्त वर्ष 2020 21 मई 5.8% हो जाएगी.

वीडियो

मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता गौरव बल्लभ में कहा, 'भाजपा की पसंदीदा रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2020 के लिए भारत का विकास अनुमान 5.4 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है. भाजपा सरकार आंकड़े छिपाकर लोगों के सामने युद्ध की स्थिति क्यों उत्पन्न करना चाहती है? भले ही वे देश की महिलाएं हों, युवा हों, छात्र, किसान, या व्यापारी, सभी आम आदमी के खिलाफ इस सरकार ने युद्ध छेड़ रखा है.'

उन्होंने यह भी कहा, 'मैन्युफैक्चरिंग में 23 में से 16 सेक्टरों की हालत खराब है हमारी सरकार से मांग है कि आंकड़े छिपाने की जगह उन को सार्वजनिक किया जाए ताकि उन पर चर्चा हो सके. भारत में इतनी शक्ति है कि वह इन मुद्दों से निपट सकता है.ट

यूएनडीपी की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए गौरव बलम ने बताया कि 2005 से 2015 तक देश में गरीबी का सबसे ज्यादा उन्मूलन हुआ है, जिसमें 27.1 करोड लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया है. इसका पूरा श्रेय गौरव बल्लभ ने मनरेगा को दिया.

इसी के साथ गौरव बलम ने मोदी सरकार पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के गुजरात दौरे को लेकर भी तंज कसा.

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रंप के गुजरात दौरे के कारण अहमदाबाद नगर निगम ने गांधीनगर से लेकर अहमदाबाद हवाई अड्डे तक जाने वाली झुग्गियों को छुपाने के लिए एक दीवार खड़ी की है.

पढ़ें-प्रियंका गांधी को राज्यसभा में भेजने की तैयारी, कांग्रेस में चल रही है चर्चा

इसपर बल्लभ ने कहा कि 'खपत कम होने पर गरीबी बढ़ती है गुजरात मॉडल की अगर बात करें तो वहां पर गरीबी को छुपाने के लिए दीवार बनवाई जा रही है. अगर किसी बीमारी का इलाज करना है तो उसे पहले स्वीकार करना पड़ेगा मगर भाजपा नाकामियों को स्वीकारना नहीं चाहती है.'

जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को वापस लेने के कदम की आलोचक रही ब्रिटिश सांसद डेब्बी अब्राहम को भारत में प्रवेश नहीं दिए जाने के मामले पर गौरव वल्लभ ने कहा कि जब तक भारत सरकार की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हो जाती कि आखिर उनको किस वजह से वीजा देने से इनकार किया गया है तब तक इस मुद्दे पर किसी भी तरह की टिप्पणी करना गलत होगा.

Last Updated : Mar 1, 2020, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.