नई दिल्ली: इंडियन ओवसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इंडियन एयरफोर्स द्वारा बालाकोट पर की गई एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या पर सवाल खड़े किए हैं.
सैम पित्रोदा जो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बेहद करीबी भी माने जाते हैं, ने एक साक्षात्कार में भारतीय वायुसेना के हमले में 300 से अधिक आतंकियों के मारे जाने का सबूत मांगा है.
पित्रोदा ने आगे कहा कि पाकिस्तान से आए कुछ लोग यदि आतंकी वारदात को अंजाम देते हैं तो उसकी सजा पूरे पाकिस्तान को क्यों दी जा रही है.
इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने कहा कि मैं एयर स्ट्राइक में 300 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की बात मानता हूं, लेकिन मैं बस इतना चाहता हूं कि आप मुझे इससे जुड़े और तथ्य दें.
सैम ने पुलवामा हमले पर कहा कि वह इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं लेकिन यह हर तरह के हमले की तरह है. मुंबई में भी ऐसा हुआ था. हमने इस बार रिएक्ट किया और चंद जहाज भेज दिए. यह सही तरीका नहीं है.
सैम पित्रोदा ने आगे कहा कि पुलवामा हमले के लिए पूरे पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना या आरोप लगाना सही नहीं है. कुछ लोगों की गलती की सजा पूरे देश को नहीं दी जानी चाहिए.
सैम ने कहा, इसी तरह मुंबई (26/11) में 8 लोग आते हैं और हमला कर देते हैं. इसके लिए पूरे पाकिस्तान पर आरोप नहीं लगा सकते हैं. यह सही तरीका नहीं है.
पित्रोदा ने आगे कहा कि उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स और अन्य अखबारों में छपी खबर को जितना पढ़ा उसके बारे में और अधिक जानना चाहता हूं. क्या वाकई में हमला हुआ था.
क्या वाकई में 300 लोगों को मारा. अगर यह हमला हुआ है तो सभी भारतीय को इसके बारे में जानने की जरुरत है. ग्लोबल मीडिया का हमले में किसी के नहीं मारे जाने संबंधी खबरें आने के बाद एक भारतीय के तौर पर मुझे काफी बुरा लग रहा है.