ETV Bharat / bharat

भाजपा के घोषणा पत्र पर कांग्रेस, 'जुमलों से झांसों तक का सफर' - घोषणा पत्र पर कांग्रेस

कांग्रेस ने भाजपा के घोषणा पत्र पर तीखा हमला किया. पार्टी ने कहा कि मोदी के 125 झूठ का हम खुलासा कर रहे हैं. देखिए पूरी सूची.

बीजेपी के घोषणापत्र पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 2:14 PM IST

Updated : Apr 8, 2019, 5:06 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के संकल्प पत्र पर करारा प्रहार किया है. पार्टी ने इसे झांसों में फांसो कहा है. कांग्रेस ने कहा कि यह संकल्प पत्र नहीं, बल्कि झांसा पत्र है. पीएम मोदी को झोला उठाकर जाने को तैयार रहना चाहिए. कांग्रेस मीडिया के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी ने 125 झूठे वादे किए हैं. उन्होंने भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी के उस बयान को याद दिलाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार को कैसे नंबर दूं, क्योंकि यहां 'कॉपी' पर कुछ लिखा ही नहीं है.

बीजेपी के घोषणापत्र पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया.


इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि जनता इन्हें पहचान चुकी है. पांच साल के बाद भाजपा को हिसाब देना चाहिए था. किसानों, व्यापारियों और रोजगार को लेकर जो वादा किया था, क्या किया. उन्होंने कहा कि किसानों को लोन समय पर ही देना होगा. यह छलावा मात्र है.


पटेल ने कहा कि अब बहुत हो गया, जनता मोदी को जान चुकी है. जनता अब ऐसा नहीं होने देगी. ये झूठ का गुब्बारा होगा. आप लंबे समय तक जनता को गुमराह नहीं कर सकते है.

उन्होंने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह अलग-अलग रूप में जनता के सामने आते हैं. कभी चायवाला, कभी चौकीदार, कभी झोलेवाला.

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि मोदी ने गुजरात से ही वायदे को तोड़ रहे हैं. हम उनके रिकॉर्ड का विमोचन कर रहे हैं कि कैसे उन्होंने लगातार छलावा किया है.

दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि केकई ने 14 वर्ष के लिए वनवास दिया था लेकिन आज के केकई और मंथरा वर्षों से राम को वनवास पर रखे हुए है.

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के संकल्प पत्र पर करारा प्रहार किया है. पार्टी ने इसे झांसों में फांसो कहा है. कांग्रेस ने कहा कि यह संकल्प पत्र नहीं, बल्कि झांसा पत्र है. पीएम मोदी को झोला उठाकर जाने को तैयार रहना चाहिए. कांग्रेस मीडिया के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी ने 125 झूठे वादे किए हैं. उन्होंने भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी के उस बयान को याद दिलाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार को कैसे नंबर दूं, क्योंकि यहां 'कॉपी' पर कुछ लिखा ही नहीं है.

बीजेपी के घोषणापत्र पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया.


इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि जनता इन्हें पहचान चुकी है. पांच साल के बाद भाजपा को हिसाब देना चाहिए था. किसानों, व्यापारियों और रोजगार को लेकर जो वादा किया था, क्या किया. उन्होंने कहा कि किसानों को लोन समय पर ही देना होगा. यह छलावा मात्र है.


पटेल ने कहा कि अब बहुत हो गया, जनता मोदी को जान चुकी है. जनता अब ऐसा नहीं होने देगी. ये झूठ का गुब्बारा होगा. आप लंबे समय तक जनता को गुमराह नहीं कर सकते है.

उन्होंने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह अलग-अलग रूप में जनता के सामने आते हैं. कभी चायवाला, कभी चौकीदार, कभी झोलेवाला.

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि मोदी ने गुजरात से ही वायदे को तोड़ रहे हैं. हम उनके रिकॉर्ड का विमोचन कर रहे हैं कि कैसे उन्होंने लगातार छलावा किया है.

दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि केकई ने 14 वर्ष के लिए वनवास दिया था लेकिन आज के केकई और मंथरा वर्षों से राम को वनवास पर रखे हुए है.

Last Updated : Apr 8, 2019, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.