नई दिल्ली : कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को सुरक्षित रखने का अनुरोध किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ईवीएम की सारी डिटेल्स जैसे की मशीन का नंबर और पोलिंग बूथ की जानकारी पहले से ही दे देनी चाहिए.
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि जिन मशीनों में खराबी आई है उनके लिए पारदर्शिता अपनानी चाहिए, जिसके तहत उन सभी मशीनों के नंबर की जानकारी पहले से ही उपलब्ध करानी चाहिए.'
उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग से यह भी कहा कि जब खराब मशीनों को बदला जाए तो उन नई मशोनों के नंबर भी उपलब्ध कराए जाने चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर बीच वोटिंग में ही नई मशीनों को लाया जाए तो मशीन द्वारा किए गए मॉक ट्रायल सहित पूरी जानकारी दी जाए.
सिंघवी ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से उच्च प्रोफाइल निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में बीडीओ की संख्या बढ़ाने का भी आग्रह किया है, जहां से राहुल गांधी कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'हमने अमेठी में मतदान के दौरान किसी भी आपराधिक गतिविधि या अवैध हरकतों से बचने के लिए हर बूथ में विशेष पर्यवेक्षकों और साथ ही सुरक्षा बल की तैनातियों की भी मांग की है.'
बता दें कि राहुल गांधी ने 2004, 2009 और 2014 के चुनावों के दौरान अमेठी में जीत का परचम लहराया था. इस बार उन्हें भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी द्वारा चुनौती दी जा रही है. अमेठी में 6 मई को मतदान होगा.