नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आज कांग्रेस सलाहकार समूह की पहली बैठक हुई. इस दौरान पार्टी ने कहा कि वह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई), प्रवासी मजदूरों और कृषि उपज की खरीद में किसानों को राहत देने के लिए जल्द ही केंद्र को अपनी सिफारिश भेजेगी.
बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि सरकार को सभी जनधन, किसान सम्मान और पेंशन योजनाओं से जुड़े खातों में 7,500 रुपये डालने चाहिए.
उन्होंने वीडियो लिंक के जरिये संवाददाताओं से कहा, सरकार ने अब तक जो कदम उठाए हैं, वो अपर्याप्त हैं. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस सरकार को अपनी तरफ से सुझाव देंगी.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश के मुताबिक, पार्टी एमएसएमई, मजदूरों और किसानों को राहत देने के लिए अगले एक-दो दिनों में अपनी सिफारिश केंद्र सरकार को भेजेगी.
उन्होंने सभी जनधन खातों, किसान सम्मान निधि खातों, बुजुर्गों, विधवाओं एवं दिव्यांगों के पेंशन खातों में 7,500 रुपये डाले जाने की भी बात कही.