नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने 12 मार्च को होने वाली अपनी 'गांधी संध्या यात्रा' कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दी है. यह यात्रा पार्टी की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ के मौके पर 12 मार्च को अहमदाबाद से शुरू होने वाली थी, जिसका समापन छह अप्रैल को दांडी में होना था.
सूत्रों के मुताबिक कोरोना के चलते एक स्थान पर भीड़ जमा होने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह यात्रा स्थगित की गई है.
कांग्रेस के गुजरात प्रभारी राजीव सातव ने इस यात्रा का कार्यक्रम स्थगित होने की पुष्टि की है.
पढ़ें- प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा राजनीति के बंटी और बबली : भाजपा
सूत्रों का कहना है कि इस यात्रा में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के कई अन्य नेताओं के शामिल होने का भी कार्यक्रम बनाया जा रहा था.