ETV Bharat / bharat

डीडीसी चुनाव में गुपकार को समर्थन देने पर अभी कोई फैसला नहीं : कांग्रेस - Abhishek Manu Singhvi

जम्मू-कश्मीर में हुए डीडीसी चुनावों के परिणाम आने के बाद कांग्रेस अपने प्रदर्शन पर मंथन कर रही है. ऐसे में पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि डीडीसी में गुपकार को समर्थन देने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.

अभिषेक मनु सिंघवी
अभिषेक मनु सिंघवी
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 9:03 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के नतीजे आने के बाद विभिन्न जिलों में डीडीसी प्रमुखों को चुनने में गुपकर गठबंधन को समर्थन देने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा कि डीडीसी में गुपकार को समर्थन देने के संदर्भ में फैसला नहीं हुआ है, लेकिन इतना जरूर है कि भाजपा को समर्थन देने का सवाल ही नहीं है.

कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमें इससे बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था लेकिन, कई व्यवधान थे, जो आम व्यवधान नहीं थे. कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. वह विभाजन की राजनीति नहीं करती और कश्मीर एवं जम्मू दोनों क्षेत्रों को बराबर मानती है.

पढ़ें- डीडीसी चुनाव परिणाम : शाह ने की तारीफ, महबूबा ने कसा तंज

उल्लेखनीय है कि डीडीसी चुनाव में सात दलों के गुपकार गठबंधन ने 110 सीटों पर जीत दर्ज की है और भाजपा ने 74 सीटें अपने नाम की है. इनके अलावा 49 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है.

वहीं, कांग्रेस को 26, जम्मू एंड कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) को 12, पीडीएफ और नेशनल पैंथर्स पार्टी को दो-दो और बसपा को एक सीट पर जीत मिली है.

नई दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के नतीजे आने के बाद विभिन्न जिलों में डीडीसी प्रमुखों को चुनने में गुपकर गठबंधन को समर्थन देने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा कि डीडीसी में गुपकार को समर्थन देने के संदर्भ में फैसला नहीं हुआ है, लेकिन इतना जरूर है कि भाजपा को समर्थन देने का सवाल ही नहीं है.

कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमें इससे बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था लेकिन, कई व्यवधान थे, जो आम व्यवधान नहीं थे. कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. वह विभाजन की राजनीति नहीं करती और कश्मीर एवं जम्मू दोनों क्षेत्रों को बराबर मानती है.

पढ़ें- डीडीसी चुनाव परिणाम : शाह ने की तारीफ, महबूबा ने कसा तंज

उल्लेखनीय है कि डीडीसी चुनाव में सात दलों के गुपकार गठबंधन ने 110 सीटों पर जीत दर्ज की है और भाजपा ने 74 सीटें अपने नाम की है. इनके अलावा 49 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है.

वहीं, कांग्रेस को 26, जम्मू एंड कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) को 12, पीडीएफ और नेशनल पैंथर्स पार्टी को दो-दो और बसपा को एक सीट पर जीत मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.