नई दिल्लीः महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस ने 'गांधी संदेश यात्रा' निकाली. इस दौरान अखिल भारतीय असंगठित श्रमिक कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने गांधी के महत्व को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की.
अरविंद सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जब तक समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन नहीं कर पाएंगे तब तक हम नहीं मानते हैं कि हमारा देश गांधी के मूल्यों पर चलेगा.
अरविंद सिंह ने आगे कहा कि राष्ट्रपिता ने समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति पर ध्यान देने की बात कही थी. क्योंकि उनकी खुशी में ही देश की खुशी है लेकिन मौजूदा सरकार इससे भटक गई है. लेकिन हम सजग हैं और सबको साथ लेकर चलेंगे.
पढ़ें-झूठ की राजनीति करने वाले बापू के आदर्शों को नहीं समझ सकते : सोनिया गांधी
उन्होंने कहा, मौजूदा सरकार कहती है कि हमारा देश प्रगतिशील हैं, हमारा देश आर्थिक रूप से मजबूत है. मगर पंक्ति में जो अंतिम व्यक्ति हैं, जो रिक्शा चालक और असंगठित मजदूर व किसान हैं हमें उनके जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाना है. इसकी प्रेरणा हमें गांधी जी से मिलती है कि किस तरीके से हम समाज में योगदान करने वाले इन लोगों के मदद कर सकें.
अखिल भारतीय असंगठित श्रमिक कांग्रेस के अध्यक्ष ने बेरोजगारी पर कहा, मौजूदा सरकार के समय में जो बेरोजगारी के आंकड़े सामने आए हैं वे भयावह हैं लेकिन सरकार इसे दरकिनार कर रही है.
बता दें कि महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर कांग्रेस ने दिल्ली में प्रदेश कार्यालय से राजघाट तक पदयात्रा निकाली. इसकी अगुवाई खुद राहुल गांधी ने की. इस पदयात्रा में हजारों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए और राजघाट में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की जहां पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, गुलाम नबी आजाद समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.