नई दिल्लीः भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव द्वारा जनसभा में दिए एक बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने माधव को नसीहत देते हुए कहा है कि चुनाव हर 5 साल में होते हैं. भाजपा को यह बताना चाहिए कि अगले 5 साल में क्या काम करेगी !
आपको बता दें कि राम माधव ने अपने एक भाषण में कहा था कि, बीजेपी 2047 तक सत्ता में रहेगी. उन्होंने बयान में पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस का रिकॉर्ड तोड़ने की बता कही. इस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने उन्हें नसीहत दी है.
खेड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार को समझना चाहिए कि धनबल और सत्ता की ताकत से लोकतंत्र को खरीदा नहीं जा सकता.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए खेड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार को जनता के सामने यह लोक लेखा-जोखा रखना चाहिए कि अगले 5 साल क्या काम करेगी ?
एक सवाल के जवाब में कि क्या भाजपा का कॉन्फिडेंस इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि कांग्रेस 2019 के चुनावी हार के बाद हर राज्य में भी कर रही है पवन खेड़ा ने कहा कि वह अपनी सत्ता की ताकत और धनबल से विधायक तो खरीद सकते हैं जनता को नहीं.
खेड़ा ने आगे कहा, 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को ऐसी हार की उम्मीद नहीं थी. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को ही भारी हार के बाद तेलंगाना में कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए उसके बाद महाराष्ट्र में कांग्रेस टूट के कगार पर है .तीन राज्यों में हाल ही में कांग्रेस की सरकार बनी है . उसमें से राजस्थान और मध्य प्रदेश में पार्टी बुरे दौर से गुजर रही है.
पढ़ेंः राष्ट्रवाद भाजपा के डीएनए में है : राम माधव
इस सवाल के जवाब में कांग्रेस यही दलील दे रही है कि सब कुछ मोदी सरकार अपने धन बल की ताकत से कर रही है .
दरअसल भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव ने त्रिपुरा में एक जनसभा के दौरान कहा, 1947 में आजादी के बाद से सन 77 तक लगातार कांग्रेस ने केंद्र की सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखी. अब वक्त भाजपा का है और 2047 में जब आज़ादी की सौवीं वर्षगांठ मनाई जाएगी .केंद्र में भाजपा की सरकार होगी.
कांग्रेस ने राम माधव के बयान पर तंज़ कसते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार 5 साल के लिए चुनी जाती है सरकार को अपने धन बल और सत्ता की ताकत का इस्तेमाल जन सरोकार के लिए करना चाहिए.