नई दिल्ली : आर्थिक मंदी सहित भिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार के खिलाफ 30 नवम्बर को प्रस्तावित कांग्रेस की 'देश बचाओ रैली' पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है और उसका कहना है कि कांग्रेस पहले खुद को बचा ले, फिर देश को बचाने की बात करे.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने शनिवार को ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कांग्रेस भुखमरी का शिकार है और उसको भ्रष्टाचार करने का मौका नहीं मिल रहा है. आए दिन देश की कोई न कोई संस्था उसके खिलाफ जांच के आदेश दे रही है.
शुक्ला ने कहा कि कल ही आयकर विभाग ट्रिब्यूनल ने नेशनल हेराल्ड को लेकर जांच का आदेश दिया है. इससे पहले भी कांग्रेस के खिलाफ घोटाले के आरोप लग चुके हैं, पूर्वमंत्री चिदंबरम आज भी घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं.आज कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है.
भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश जिस तरह विकास के मार्ग पर गया है, जिस तरह आम जनता के जीवन में बदलाव आया है. ऐसे में यह कहना कांग्रेस के लिए विनाशकारी हो सकता है कि लोग भूखे सो रहे हैं.
पढ़ें - केंद्र को घेरने की तैयारी में कांग्रेस , 30 को 'भारत बचाओ रैली' संबोधित करेंगी सोनिया
प्रेम शुक्ला ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस को कांग्रेस 'बचाव रैली' करने की आवश्यक्ता है, भारत समृद्ध है और समर्थ है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ वे ही पार्टियां इस रैली में साथ आएंगी, जो खुद को और खुद के अस्तित्व को बचाने की कोशिश में हैं.