नई दिल्ली. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अहमदाबाद में चुनाव के दौरान की गई आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पीएम मोदी ने आज अपना वोट देने के बाद लंबा जुलूस निकाला और भाषण भी दिया. यह आचार संहिता का उल्लंघन है.
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से कहा कि हमारे देश में ऐसा कोई भी प्रधानमंत्री नहीं हुआ जिसने इस तरीके से आचार संहिता का उल्लंघन किया हो.
पीएम मोदी ने चुनाव के दौरान वहां मौजूद लोगों को अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई. इसलिए हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि उन्हें 48 से 72 घंटे तक किसी भी रैली में जाने से प्रतिबंधित किया जाए.
कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने इस बात की लिखित रूप से शिकायत पहले से ही चुनाव आयोग में कल रात में भेजी थी, जिसमें हमने बताया था कि पीएम मोदी ने पहले भी 2014 लोकसभा चुनाव और 2017 विधानसभा चुनाव में भी आचार संहिता का उल्लंघन किया था.
पढ़ें: 'पीएम पद ऑक्शन में मिलता, तो लूटा माल लेकर खरीद लेतीं "दीदी"
अभिषेक मनु सिंघवी ने यह भी बताया कि कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह पीएम मोदी द्वारा नांदेड़ में दिए गए वक्तव्य पर सौंपी गई वीडियो पर भी जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करे.