अहमदाबाद : मध्य प्रदेश की राजनीतिक उठापटक के बीच गुजरात में भी कांग्रेस को झटका लग सकता है. दरअसल, रविवार को कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. गुजरात के स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने इनमें से चार विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए हैं. इस्तीफा देने वाले विधायकों में सोमाभाई पटेल, प्रवीण मारू, मंगल गावित, प्रद्युमन सिंह जडेजा और जेवी काकडिया शामिल हैं.
इस्तीफे की खबरों पर हालांकि गुजरात कांग्रेस के विधायक वीरजीभाई थुम्मर ने कहा था, 'यह केवल अफवाह है. पार्टी के किसी नेता ने इस्तीफा नहीं दिया है. विधायक सोमाभाई पटेल कल तक कांग्रेस के संपर्क में थे. मैंने कोशिश की, लेकिन दूसरे विधायक जेवी काकडिया से संपर्क नहीं कर सका.'
उन्होंने कहा कि भाजपा गुजरात के विधायकों को लोभ लुभावन दे रही है, जो गुजरात के लिए घातक हो सकता है.
इससे पहले इन सभी विधायकों को इंडिगो की उडान 6e-237 से अहमदाबाद से जयपुर ले जाया गया था. इस दौरान सभी विधायकों की अगवानी विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने की.
इस दौरान सभी विधायकों की सुरक्षा के लिए पुलिस जवान भी मौजूद रहे. विधायकों को रिसीव करने के लिए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. विधायकों को बसों में बैठाकर एक निजी रिसॉर्ट में ले जाया गया.
इस दौरान गुजरात के विधायकों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. विधायक केवल यह कहते नजर आए कि वे यहां घूमने आए हैं. वहीं स्वागत के लिए विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी के साथ विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि इससे पहले मध्य प्रदेश के विधायकों को भी जयपुर लाया गया था, जो रविवार की सुबह ही भोपाल लौट चुके हैं.
पढ़ें- मध्य प्रदेश : राज्यपाल का सीएम कमलनाथ को निर्देश, सोमवार को साबित करें बहुमत
ज्ञातव्य है कि राज्यसभा के चुनाव होने हैं और चुनावों में क्रॉस वोटिंग नहीं हो, इसके चलते इन सभी विधायकों को जयपुर लाया गया है. आपको बता दें कि इसके साथ ही कुछ विधायकों को सड़क मार्ग के जरिए उदयपुर भी ले जाया गया है और कुछ विधायक उदयपुर में ही रुकेंगे.