मुंबई. महाराष्ट्र में कांग्रेस के एक विधायक की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है. कांग्रेस विधायक नितेश राणे ने हाईवे इंजीनियर को रस्सी से बांध कर खड़ा कर दिया. उनके समर्थकों ने इंजीनियर प्रकाश शेड़ेकर पर कीचड़ भी फेंका. मामला तूल पकड़ते ही पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार कर लिया है. उनके और समर्थकों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
नीतेश राणे के पिता नारायण राणे ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. लेकिन उन्होंने कहा कि विरोध जायज था. उनके अनुसार तरीका गलत अपनाया गया.
पिता द्वारा आपत्ति जताए जाने के बावजूद नीतेश राणे ने दोबारा कहा कि वह हर रोज हाईवे प्रोजेक्ट को देखने जाएंगे. वह छड़ी लेकर वहां पर काम का मुआयना करेंगे. उन्होंने चुनौती दी थी कि कोई उन्हें रोककर दिखाए. इसके बाद ही विधायक की गिरफ्तारी हुई है. उनके समर्थकों पर भी मामला दर्ज किया गया है.
क्या है घटनाक्रम
नितेश नारायण राणे कांग्रेस के विधायक हैं. वे और उनके समर्थकों ने कणकवली स्थित मुंबई-गोवा राजमार्ग के पास एक पुल पर एक इंजीनियर प्रकाश शेडेकर पर कीचड़ फेंका. विधायक राणे यहां राजमार्ग का निरीक्षण कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने नाराज होकर इंजीनियर के साथ बदतमीजी कर डाली.
इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब कीचड़ फेंकने के बाद विधायक और उसके गुंडों ने मिलकर नदी पर बने पुल से बेबस इंजीनियर को बांध दिया.
कांग्रेस विधायक पुल का निरीक्षण कर रहे थे. पुल पर बने गड्ढ़ों को देखकर उन्होंने अपना आपा खो दिया और इंजीनियर के साथ बदसलूकी कर डाली.
पढ़ें: नुसरत बोलीं, मैं पैदाइशी मुस्लिम हूं और अब भी मुस्लिम हूं
बता दें कि कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर में नगर निगम कर्मियों को बैट से पीटा था.