ईटानगर : भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर पिछले काफी समय से तनाव जारी है. अरुणाचल प्रदेश में बॉर्डर से चीनी सेना द्वारा पांच भारतीयों के कथित अपहरण की बात सामने आई है. प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने यह दावा किया है.
अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग ने कहा कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके से पांच भारतीयों को कथित रूप से अगवा कर लिया है.
एरिंग ने बताया कि प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले के पांच लोगों को कथित तौर पर अगवा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पांचों लोग तागिन समुदाय के हैं. ये सभी लोग जंगल में शिकार के लिए गए थे, तभी उन्हें चीनी सेना ने अगवा कर लिया.
कांग्रेस विधायक ने प्रधानमंत्री कार्यालय को ट्वीट किया है और भारत सरकार से कार्रवाई की मांग की है.