नई दिल्ली : अमेरिकी शहर ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम के बाद भारत में कांग्रेस पीएम मोदी पर आक्रामक हो गई है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश नीति का उल्लंघन किया है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने तीन ट्वीट कर इस मामले पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि वे याद दिलाना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप के प्रचारक नहीं है, जो ऐसे नारे लगा रहे हैं.
आनंद शर्मा ने लिखा है कि लंबे समय से भारत की विदेश नीति किसी देश के घरेलू चुनावों में हस्तक्षेप न करने की रही है. यह भारत के दीर्घकालिक रणनीतिक हितों के लिए एक बड़ा नुकसान है.
बकौल आनंद शर्मा, 'रिपब्लिकन और डेमोक्रैट्स के संदर्भ में संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ हमारे संबंध पूरी तरह से द्विदलीय हैं.'
ये भी पढ़ें: 'अबकी बार, ट्रम्प सरकार' : 2020 में ट्रम्प की उम्मीदवारी पर PM मोदी
पीएम मोदी को संबोधित करते हुए आनंद शर्मा ने लिखा 'ट्रम्प के लिए आपका सक्रिय अभियान भारत और अमेरिका दोनों का संप्रभु राष्ट्र और लोकतंत्र के रूप में उल्लंघन है.'