नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार रह चुके अहमद पटेल ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में खुद के ऊपर लगे आरोप पर सफाई दी. साथ ही उन्होंने भी अमित शाह और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
BJP के घोषणा पत्र को झूठ का गुबार कहने वाले अहमद पटेल से जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरन पूछा गया कि अगस्ता घोटाले के लेन-देन मामले में आपके ऊपर आरोप लगाया जा रहा है. प्रधानमंत्री खुद भी आरोप लगा रहे हैं. इसके जवाब में अहमद पटेल ने कहा, 'मेरे खिलाफ जो भी जांच करना चाहते हैं वह करें. लेकिन इस सरकार को ये भी बताना चाहिए किसी बड़े आदमी के बेटे पर जो भ्रष्टाचार का मामला है उसकी जांच क्यों नहीं जा रही?'
अहमद पटेल का सीधा इशारा BJP अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की तरफ था. दरअसल, शाह के पुत्र जय शाह की कंपनी की आमदनी कुछ ही साल में कई गुणा बढ़ने का आरोप सामने आया था. पटेल का इशारा उसी ओर था.
अभी हाल में ही सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार रह चुके अहमद पटेल का नाम अगुस्ता मामले में आया. मामले में मुख्य आरोपी क्रिस्टल मिशेल द्वारा AP शब्द का प्रयोग का मामला सामने आया. जांच एजेंसियों के मुताबिक AP का मतलब अहमद पटेल से है. इसे प्रधानमंत्री मोदी और BJP चुनावी मुद्दा बना रही है अब अहमद पटेल का कहना है कि मामला अदालत में है.
जांच एजेंसी के पास जो डायरी है उसकी रिपोर्ट अदालत से पहले प्रधानमंत्री तक कैसे पहुंची. अहमद पटेल ने प्रधानमंत्री पर हमलावर होते हुए कहा, 'जांच एजेंसी के मुखिया सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करते हैं. उसके बाद फाइलें अदालत जाती हैं, यह बेहद भयावह स्थिति है.'