ETV Bharat / bharat

अधीर का सवाल : घुसपैठ और कोविड संकट पर पीएम मोदी क्यों साधे हैं चुप्पी

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि देश इस समय संकट से जूझ रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री चुप्पी साधे बैठे हैं. उन्होंने कहा कि तमाम मोर्चों पर केंद्र सरकार विफल साबित हुई है.

congress leader adhir ranjan chaudhary slams center
अधीर रंजन चौधरी ने पूछा- आखिर कब टूटेगी यह चुप्पी
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 10:12 PM IST

कोलकाता : आर्थिक विफलता, राष्ट्रीय सुरक्षा और कोविड-19 महामारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाए हैं. सीनियर कांग्रेस लीडर ने बुधवार को कहा कि इन तीनों मोर्चे पर केंद्र सरकार विफल रही है. लोक सभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सीनियर लीडर चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि लद्दाख में चीनी घुसैपठ के दौरान केंद्र सो रहा था और जानना चाहा कि मामले पर संसद में चर्चा कराने के लिए वह सशंकित क्यों है.

कब टूटेगी पीएम मोदी की चुप्पी

मुर्शिदाबाद जिले के बेहरामपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और कोविड-19 महामारी से जुड़े मुद्दों पर चुप क्यों हैं? उन्हें बोलना चाहिए. इन तीनों मोर्चे पर केंद्र सरकार पूरी तरफ विफल रही है.

केंद्र सरकार पेश कर रही भ्रामक तथ्य

चौधरी ने कहा कि केंद्र अपनी विफलताओं को स्वीकार करने के बजाए भ्रामक तथ्य और आंकड़े पेशकर उन्हें छिपा रहा है और ध्यान भटका रहा है. कांग्रेस के सीनियर लीडर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था पर करारा प्रहार किया और कहा कि क्या केंद्र सरकार इसके निष्कर्षों से इनकार कर सकती है.

पढ़ें: अधीर रंजन बोले, ममता बनर्जी की सरकार अयोग्य और अक्षम

चीनी सेना घुसपैठ कर रही थी तब सो रही थी मोदी सरकार

उन्होंने कहा कि पिछले संसद सत्र के दौरान केंद्र सरकार लद्दाख और अर्थव्यवस्था पर चर्चा करने को लेकर सशंकित थी. छिपाने के लिए क्या है? जब चीन की सेना हमारे क्षेत्र में घुसपैठ कर रही थी, तो सरकार सो रही थी. चौधरी ने कहा कि हमारी सेना बहादुरी से लड़ी और हमें उस पर गर्व है, लेकिन हमारे राजनीतिक नेतृत्व की विफलता के कारण संकट से ठीक तरीके से नहीं निपटा जा सका.

कोलकाता : आर्थिक विफलता, राष्ट्रीय सुरक्षा और कोविड-19 महामारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाए हैं. सीनियर कांग्रेस लीडर ने बुधवार को कहा कि इन तीनों मोर्चे पर केंद्र सरकार विफल रही है. लोक सभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सीनियर लीडर चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि लद्दाख में चीनी घुसैपठ के दौरान केंद्र सो रहा था और जानना चाहा कि मामले पर संसद में चर्चा कराने के लिए वह सशंकित क्यों है.

कब टूटेगी पीएम मोदी की चुप्पी

मुर्शिदाबाद जिले के बेहरामपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और कोविड-19 महामारी से जुड़े मुद्दों पर चुप क्यों हैं? उन्हें बोलना चाहिए. इन तीनों मोर्चे पर केंद्र सरकार पूरी तरफ विफल रही है.

केंद्र सरकार पेश कर रही भ्रामक तथ्य

चौधरी ने कहा कि केंद्र अपनी विफलताओं को स्वीकार करने के बजाए भ्रामक तथ्य और आंकड़े पेशकर उन्हें छिपा रहा है और ध्यान भटका रहा है. कांग्रेस के सीनियर लीडर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था पर करारा प्रहार किया और कहा कि क्या केंद्र सरकार इसके निष्कर्षों से इनकार कर सकती है.

पढ़ें: अधीर रंजन बोले, ममता बनर्जी की सरकार अयोग्य और अक्षम

चीनी सेना घुसपैठ कर रही थी तब सो रही थी मोदी सरकार

उन्होंने कहा कि पिछले संसद सत्र के दौरान केंद्र सरकार लद्दाख और अर्थव्यवस्था पर चर्चा करने को लेकर सशंकित थी. छिपाने के लिए क्या है? जब चीन की सेना हमारे क्षेत्र में घुसपैठ कर रही थी, तो सरकार सो रही थी. चौधरी ने कहा कि हमारी सेना बहादुरी से लड़ी और हमें उस पर गर्व है, लेकिन हमारे राजनीतिक नेतृत्व की विफलता के कारण संकट से ठीक तरीके से नहीं निपटा जा सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.