ETV Bharat / bharat

राजस्थान सरकार पर संकट कायम, कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले व्हिप जारी - Legislature party meeting

राजस्थान में सियासी संकट के बीच सोमवार सुबह होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए व्हिप जारी किया गया है. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा है कि जो विधायक बैठक में शामिल नहीं होगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और निर्दलीयों को मिलाकर 109 विधायकों ने पार्टी के पक्ष में अपना समर्थन पत्र जारी किया है.

राजस्थान सरकार पर संकट
राजस्थान सरकार पर संकट
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 4:52 AM IST

Updated : Jul 13, 2020, 6:28 AM IST

जयपुर : राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए व्हिप जारी किया गया है. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा है कि जो विधायक बैठक में शामिल नहीं होगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. वहीं 109 विधायकों ने पार्टी के पक्ष में समर्थन पत्र दिया है. राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के सोमवार को विधायक दल की बैठक में नहीं आने और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अल्पमत में होने के दावे के बाद अब राजनीति पूरे चरम पर है.

यही कारण है कि रविवार-सोमवार रात को करीब 2 बजकर 15 मिनट पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे, रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन ने मुख्यमंत्री आवास में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

अविनाश पांडे का बयान.

इस दौरान अविनाश पांडे ने कहा कि सोमवार सुबह 10:30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने जा रही है. जिसके लिए सभी विधायकों को व्हिप जारी कर दी गई है. अगर कोई विधायक, विधायक दल की बैठक में अनुपस्थित रहेगा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

पांडे ने मीडिया से बताया की अब तक कांग्रेस और निर्दलीयों को मिलाकर 109 विधायकों ने पार्टी के पक्ष में अपना समर्थन पत्र जारी किया है.

पांडे ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार कोरोना से लड़ने के लिए अद्भुत काम कर रही है. लेकिन आज प्रदेश सरकार में अस्थिरता पैदा करने के लिए भाजपा जो राजनीतिक प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का पूरा विधायक दल एक साथ खड़ा हुआ है. पार्टी के निर्णय को वह पूर्ण रूप से स्वीकार करते हैं, और हमें पूरी उम्मीद है कि भाजपा के इस प्रयास को कांग्रेस के विधायक और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व असफल कर देगा.

जयपुर : राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए व्हिप जारी किया गया है. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा है कि जो विधायक बैठक में शामिल नहीं होगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. वहीं 109 विधायकों ने पार्टी के पक्ष में समर्थन पत्र दिया है. राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के सोमवार को विधायक दल की बैठक में नहीं आने और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अल्पमत में होने के दावे के बाद अब राजनीति पूरे चरम पर है.

यही कारण है कि रविवार-सोमवार रात को करीब 2 बजकर 15 मिनट पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे, रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन ने मुख्यमंत्री आवास में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

अविनाश पांडे का बयान.

इस दौरान अविनाश पांडे ने कहा कि सोमवार सुबह 10:30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने जा रही है. जिसके लिए सभी विधायकों को व्हिप जारी कर दी गई है. अगर कोई विधायक, विधायक दल की बैठक में अनुपस्थित रहेगा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

पांडे ने मीडिया से बताया की अब तक कांग्रेस और निर्दलीयों को मिलाकर 109 विधायकों ने पार्टी के पक्ष में अपना समर्थन पत्र जारी किया है.

पांडे ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार कोरोना से लड़ने के लिए अद्भुत काम कर रही है. लेकिन आज प्रदेश सरकार में अस्थिरता पैदा करने के लिए भाजपा जो राजनीतिक प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का पूरा विधायक दल एक साथ खड़ा हुआ है. पार्टी के निर्णय को वह पूर्ण रूप से स्वीकार करते हैं, और हमें पूरी उम्मीद है कि भाजपा के इस प्रयास को कांग्रेस के विधायक और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व असफल कर देगा.

Last Updated : Jul 13, 2020, 6:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.