ETV Bharat / bharat

NRC और NPR को लेकर कांग्रेस ने बुलाई बैठक, वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की - नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स

संसद में नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भविष्य की रणनीति के बारे में चर्चा करने के लिए एक बैठक आयोजित की.इसमें वरिष्ठ पार्टी नेता अहमद पटेल, जयराम रमेश, के सुरेश, दिग्विजय सिंह, कुमारी शैलजा, राजीव गौड़ा, मुकुल वासनिक और पीएल पुनिया ने भी बैठक में भाग लिया.

राजीव गौड़ा और पीएल पुनिया
राजीव गौड़ा और पीएल पुनिया
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 12:10 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:38 AM IST

नई दिल्ली: संसद में राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (नपीआर) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) के मुद्दे को विपक्ष लगातार उठा रहा है, इसके लेकर कांग्रेस पार्टी ने भविष्य की रणनीति के बारे में चर्चा करने के लिए एक बैठक आयोजित की.

इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने की जिसमें राज्य के सभी सांसदों के साथ-साथ लोकसभा, राज्य प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष भी मौजूद थे.

ईटीवी भारत से बात करते पीएल पुनिया

इसमें वरिष्ठ पार्टी नेता अहमद पटेल, जयराम रमेश, के सुरेश, दिग्विजय सिंह, कुमारी शैलजा, राजीव गौड़ा, मुकुल वासनिक और पीएल पुनिया ने भी बैठक में भाग लिया.

ईटीवी भारत से बात करते राजीव गौड़ा

ईटीवी से बात करते हुए भारत पीएल पुनिया ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी ने 2010 में किए गए एनपीआर अभ्यास और एनपीआर 2020 के बीच अंतर के बारे में चर्चा की है.

एनपीआर के संशोधित संस्करण में आठ प्रश्न जोड़े गए हैं जो हर तरह से एनपीआर को एनआरसी से जोड़ते हैं. हम चाहते हैं कि उन सवालों को पूरे देश में एनपीआर के लागू होने से पहले हटा दिया जाएगा.

कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा,'आज सभी राज्यों के प्रभारियों और पीसीसी प्रमुखों को एनपीआर के भविष्य के बारे में जानकारी दी जा रही है. अब उन्हें अपने राज्यों में एनपीआर और एनआरसी के मुद्दे पर ध्यान देने को कहा गया है.'

पढ़ें- यह नरेंद्र मोदी की नहीं, अंबानी और अडाणी की सरकार है : राहुल गांधी

मंगलवार को,गृह राज्यमंत्री ने नित्यानंद राय ने संसद में स्पष्ट किया कि सरकार ने NRC के पैन इंडिया कार्यान्वयन के लिए कोई निर्णय नहीं लिया है.वहीं के सुरेश ने अपने बयान का जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने कई बार सदन को गुमराह किया है और इसलिए इन बयानों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.

कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा ने देश में बढ़ती बेरोजगारी दर को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि यह देश में रोजगारविहीन वृद्धि नहीं बल्कि रोजगार की वृद्धि है. मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था में गिरावट आ रही है क्योंकि वह वास्तविकता को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं.

नई दिल्ली: संसद में राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (नपीआर) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) के मुद्दे को विपक्ष लगातार उठा रहा है, इसके लेकर कांग्रेस पार्टी ने भविष्य की रणनीति के बारे में चर्चा करने के लिए एक बैठक आयोजित की.

इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने की जिसमें राज्य के सभी सांसदों के साथ-साथ लोकसभा, राज्य प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष भी मौजूद थे.

ईटीवी भारत से बात करते पीएल पुनिया

इसमें वरिष्ठ पार्टी नेता अहमद पटेल, जयराम रमेश, के सुरेश, दिग्विजय सिंह, कुमारी शैलजा, राजीव गौड़ा, मुकुल वासनिक और पीएल पुनिया ने भी बैठक में भाग लिया.

ईटीवी भारत से बात करते राजीव गौड़ा

ईटीवी से बात करते हुए भारत पीएल पुनिया ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी ने 2010 में किए गए एनपीआर अभ्यास और एनपीआर 2020 के बीच अंतर के बारे में चर्चा की है.

एनपीआर के संशोधित संस्करण में आठ प्रश्न जोड़े गए हैं जो हर तरह से एनपीआर को एनआरसी से जोड़ते हैं. हम चाहते हैं कि उन सवालों को पूरे देश में एनपीआर के लागू होने से पहले हटा दिया जाएगा.

कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा,'आज सभी राज्यों के प्रभारियों और पीसीसी प्रमुखों को एनपीआर के भविष्य के बारे में जानकारी दी जा रही है. अब उन्हें अपने राज्यों में एनपीआर और एनआरसी के मुद्दे पर ध्यान देने को कहा गया है.'

पढ़ें- यह नरेंद्र मोदी की नहीं, अंबानी और अडाणी की सरकार है : राहुल गांधी

मंगलवार को,गृह राज्यमंत्री ने नित्यानंद राय ने संसद में स्पष्ट किया कि सरकार ने NRC के पैन इंडिया कार्यान्वयन के लिए कोई निर्णय नहीं लिया है.वहीं के सुरेश ने अपने बयान का जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने कई बार सदन को गुमराह किया है और इसलिए इन बयानों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.

कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा ने देश में बढ़ती बेरोजगारी दर को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि यह देश में रोजगारविहीन वृद्धि नहीं बल्कि रोजगार की वृद्धि है. मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था में गिरावट आ रही है क्योंकि वह वास्तविकता को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं.

Intro:New Delhi: As the opposition is continuously raising the issue of National Population Register (NPR) and National Register of Citizens (NRC) in the Parliament, Congress also hold a meeting to discuss about the party's future strategy on the same.


Body:The meeting was headed by Congress General Secretary KC Venugopal in which party's State incharges and PCC Chiefs were also present along with all the MPs of Rajya Sabha as well as Lok Sabha. Senior party Ahmed Patel, Jairam Ramesh, K Suresh, Digvijay Singh, Kumari Shailja, Rajeev Gowda, Mukul Wasnik and PL Punia also attended the meeting.

While speaking to ETV Bharat PL Punia said, "Congress party has discussed about the difference between NPR exercise done in 2010 and NPR 2020. in the amended version of NPR 8 questions are been added to this exercise which somehow link NPR to NRC. We want those questions to be removed before the implementation of NPR throughout the country."

Congress MP K Suresh said, "Today all the state in charges and PCC chiefs are being briefed about the future consequences of NPR. Now they have been asked to address the issue of NPR and NRC in their respective States."

On Tuesday, MoS Home, Nityanand Rai clarified in the Parliament that the government has taken no decision for Pan India implementation of NRC. Replying to his statement, K Suresh said that the Government has mislead the house many times and hence these statements cannot be trusted.


Conclusion:Congress leader Rajeev Gowda even targeted the government over the rising unemployment rate in the country. He said, "It's not a jobless growth in the country but a job loss growth. Economy is declining in the Modi government is running away from the numbers as they don't want to accept the reality."
Last Updated : Feb 29, 2020, 5:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.