ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में CM केसी राव कर रहे हैं नियमों का उल्लंघन, निर्वाचन आयोग पहुंची कांग्रेस - केसीआर की बायोपिक

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की. तेलंगाना में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगाए गंभीर आरोप.

प्रेस वार्ता के दौरान टीपीसीसी नेता
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 11:40 PM IST

नई दिल्ली: तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी (TPCC) के अध्यक्ष एम शशिधर रेड्डी ने आज केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की. उन्होंने तेलंगाना में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की.

कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी समन्वय समिति के अध्यक्ष एक शशिधर रेड्डी ने आज निर्वाचन आयोग के समक्ष विस्तृत शिकायत की.

दोनों की मुलाकात का एजेंडा:

तेलंगाना के मुख्यमंत्री समेत उनकी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और राज्य के अधिकारियों द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कई मामले.


⦁ तेलंगाना के राज्यपाल द्वारा हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना के तीसरे चरण का उद्घाटन
⦁ निजामाबाद संसदीय सीट पर बैलेट पेपर से चुनाव कराने का फैसला
⦁ देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा और राजीव गांधी समेत देश के कई अन्य दिग्गज राजनेताओं की मूर्तियों को ढके जाने की घटना
⦁ मुख्यमंत्री केसी राव के जीवन पर बनी फिल्म (बायोपिक-Udyama Simham) का प्रदर्शन
⦁ राज्य की पुलिस द्वारा कांग्रेस और विपक्षी दलों को परेशान किया जाना
⦁ चुने गए प्रतिनिधियों को दल बदलने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से संसदीय क्षेत्र के विकास के नाम पर धमकी, प्रलोभन और दबाव की राजनीति करना.

नई दिल्ली: तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी (TPCC) के अध्यक्ष एम शशिधर रेड्डी ने आज केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की. उन्होंने तेलंगाना में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की.

कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी समन्वय समिति के अध्यक्ष एक शशिधर रेड्डी ने आज निर्वाचन आयोग के समक्ष विस्तृत शिकायत की.

दोनों की मुलाकात का एजेंडा:

तेलंगाना के मुख्यमंत्री समेत उनकी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और राज्य के अधिकारियों द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कई मामले.


⦁ तेलंगाना के राज्यपाल द्वारा हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना के तीसरे चरण का उद्घाटन
⦁ निजामाबाद संसदीय सीट पर बैलेट पेपर से चुनाव कराने का फैसला
⦁ देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा और राजीव गांधी समेत देश के कई अन्य दिग्गज राजनेताओं की मूर्तियों को ढके जाने की घटना
⦁ मुख्यमंत्री केसी राव के जीवन पर बनी फिल्म (बायोपिक-Udyama Simham) का प्रदर्शन
⦁ राज्य की पुलिस द्वारा कांग्रेस और विपक्षी दलों को परेशान किया जाना
⦁ चुने गए प्रतिनिधियों को दल बदलने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से संसदीय क्षेत्र के विकास के नाम पर धमकी, प्रलोभन और दबाव की राजनीति करना.

Intro:New Delhi: Meeting of TPCC Election Commission Coordination Committee chairman M. Shashidhar Reddy with Chief Election Commissioner


The agenda for the meeting is as follows:


1.  Various instances of violation of MCC by Telangana CM, ruling party functionaries and officials. 

2. Inauguration of 3rd phase of Hyderabad Metro by state Governor. 

3. Election by ballot paper in Nizamabad Lok Sabha Constituency in Telangana. 

4. Covering of statues of prominent national leaders including former PMs late Smt Indira Gandhi and late Shri Rajiv Gandhi. 

5. Release of bio-pic of CM KCR - “Udyama Simham”.

6. Harassment of Congress and Opposition party leaders and workers by police. 

7. Intimidation, inducement and pressure tactics in the name of “development of constituency” to encourage defections of elected public representatives and leaders of opposition parties. 




Body:byte is in Telegu. Kindly use it


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.