नई दिल्ली: तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी (TPCC) के अध्यक्ष एम शशिधर रेड्डी ने आज केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की. उन्होंने तेलंगाना में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की.
कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी समन्वय समिति के अध्यक्ष एक शशिधर रेड्डी ने आज निर्वाचन आयोग के समक्ष विस्तृत शिकायत की.
दोनों की मुलाकात का एजेंडा:
तेलंगाना के मुख्यमंत्री समेत उनकी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और राज्य के अधिकारियों द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कई मामले.
⦁ तेलंगाना के राज्यपाल द्वारा हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना के तीसरे चरण का उद्घाटन
⦁ निजामाबाद संसदीय सीट पर बैलेट पेपर से चुनाव कराने का फैसला
⦁ देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा और राजीव गांधी समेत देश के कई अन्य दिग्गज राजनेताओं की मूर्तियों को ढके जाने की घटना
⦁ मुख्यमंत्री केसी राव के जीवन पर बनी फिल्म (बायोपिक-Udyama Simham) का प्रदर्शन
⦁ राज्य की पुलिस द्वारा कांग्रेस और विपक्षी दलों को परेशान किया जाना
⦁ चुने गए प्रतिनिधियों को दल बदलने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से संसदीय क्षेत्र के विकास के नाम पर धमकी, प्रलोभन और दबाव की राजनीति करना.