ETV Bharat / bharat

कोरोना संकट : कांग्रेस की मांग- आर्थिक पैकेज की घोषणा करें प्रधानमंत्री - congress on modi gov

पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि देश में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन को हटाया जाए. देश में कोरोना संकट से आर्थिक स्थिति चरमरा गई है. इसके लिए सरकार को आर्थिक पैकेज की घोषणा करने की जरूरत है. उद्योगो को सुधारने के लिए एमएसएमई को बिना ब्याज कर्ज देने की जरूरत है. पढ़ें पूरी खबर...

आंनद शर्मा
आंनद शर्मा
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 5:07 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना संकट की मार झेल रही अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने की जरूरत है. इसके लिए उन्हें देश की जीडीपी की पांच से छह फीसदी राशि के बराबर आर्थिक पैकेज की घोषणा करने का साहस दिखाना चाहिए.

पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि भारत के औषधि उद्योग, बीमा और वित्तीय कारोबार से जुड़ी इकाइयों के विदेशी समूहों द्वारा अधिग्रहण करने की किसी भी प्रक्रिया पर रोक लगनी चाहिए.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार सुबह लॉकडाउन एवं कोरोना संकट पर देश को संबोधित करेंगे.

शर्मा ने वीडियो लिंक के जरिए संवाददाताओं से कहा, 'कोरोना वायरस के संक्रमण से देश और दुनिया को गहरी चोट पहुंची है. इससे अर्थव्यवस्था भी चरमरा गई है. इस संकट के कारण पहले से कमजोर भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने कई चुनौतियां आ गई हैं. इसलिए एक रणनीति बनाए जाने की जरूरत है.

आनंद शर्मा से ईटीवी भारत ने की बात

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सरकार से आग्रह किया कि लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाए. प्रथम चरण में कुछ आर्थिक गतिविधियों की शुरुआत हो. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) को पुनर्जीवित किया जाए. एमएसएमई को बिना ब्याज के कर्ज देना होगा. इस क्षेत्र के लिए एक कोष की स्थापना होनी चाहिए.

उन्होंने कहा, 'आम जरूरत की वस्तुओं के उत्पादन के लिए नीति बनाने की आवश्यकता है क्योंकि अगर सामान बनेगा नहीं, तो दुकानों में कहां से आएगा. इसके साथ परिवहन की समस्या का भी समाधान करना होगा.'

पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे करेंगे देश को संबोधित

किसानों को राहत देने की पैरवी करते हुए शर्मा ने कहा कि गेहूं- सरसों की फसलों की कटाई का समय है इसलिए किसानों की फसल की खरीद सुनिश्चित होना जरूरी है। इसके लिए विकेंद्रित व्यवहार का होना जरूरी है.

उन्होंने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठनों की रिपोर्ट आई है कि भारत में 40 करोड़ मजदूर गरीबी रेखा से नीचे चले जाएंगे. कदम उठाना बहुत जरूरी है ताकि इस स्थिति से बचा जा सके. असाधारण समय में असाधारण फैसलों की आवश्यकता है.'

शर्मा ने कहा, 'सरकार ने जो पैकेज दिया है वो बहुत कम है। हम उम्मीद करते हैं कि पैकेज का पार्ट-2 आना चहिए.'

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को जीडीपी की पांच से छह फीसदी राशि के बराबर आर्थिक पैकेज की घोषणा करने का साहस दिखाना चाहिए.

मौजूदा समय में भारत की जीडीपी करीब 3000 हजार अरब डॉलर की है.

कांग्रेस नेता ने सीएसआर के संदर्भ में कहा, 'केंद्र सरकार को राज्यों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए. मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए दान को सीएसआर नहीं माना जाना भेदभावपूर्ण है. ऐसा नहीं होना चाहिए.'

नई दिल्ली : कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना संकट की मार झेल रही अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने की जरूरत है. इसके लिए उन्हें देश की जीडीपी की पांच से छह फीसदी राशि के बराबर आर्थिक पैकेज की घोषणा करने का साहस दिखाना चाहिए.

पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि भारत के औषधि उद्योग, बीमा और वित्तीय कारोबार से जुड़ी इकाइयों के विदेशी समूहों द्वारा अधिग्रहण करने की किसी भी प्रक्रिया पर रोक लगनी चाहिए.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार सुबह लॉकडाउन एवं कोरोना संकट पर देश को संबोधित करेंगे.

शर्मा ने वीडियो लिंक के जरिए संवाददाताओं से कहा, 'कोरोना वायरस के संक्रमण से देश और दुनिया को गहरी चोट पहुंची है. इससे अर्थव्यवस्था भी चरमरा गई है. इस संकट के कारण पहले से कमजोर भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने कई चुनौतियां आ गई हैं. इसलिए एक रणनीति बनाए जाने की जरूरत है.

आनंद शर्मा से ईटीवी भारत ने की बात

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सरकार से आग्रह किया कि लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाए. प्रथम चरण में कुछ आर्थिक गतिविधियों की शुरुआत हो. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) को पुनर्जीवित किया जाए. एमएसएमई को बिना ब्याज के कर्ज देना होगा. इस क्षेत्र के लिए एक कोष की स्थापना होनी चाहिए.

उन्होंने कहा, 'आम जरूरत की वस्तुओं के उत्पादन के लिए नीति बनाने की आवश्यकता है क्योंकि अगर सामान बनेगा नहीं, तो दुकानों में कहां से आएगा. इसके साथ परिवहन की समस्या का भी समाधान करना होगा.'

पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे करेंगे देश को संबोधित

किसानों को राहत देने की पैरवी करते हुए शर्मा ने कहा कि गेहूं- सरसों की फसलों की कटाई का समय है इसलिए किसानों की फसल की खरीद सुनिश्चित होना जरूरी है। इसके लिए विकेंद्रित व्यवहार का होना जरूरी है.

उन्होंने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठनों की रिपोर्ट आई है कि भारत में 40 करोड़ मजदूर गरीबी रेखा से नीचे चले जाएंगे. कदम उठाना बहुत जरूरी है ताकि इस स्थिति से बचा जा सके. असाधारण समय में असाधारण फैसलों की आवश्यकता है.'

शर्मा ने कहा, 'सरकार ने जो पैकेज दिया है वो बहुत कम है। हम उम्मीद करते हैं कि पैकेज का पार्ट-2 आना चहिए.'

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को जीडीपी की पांच से छह फीसदी राशि के बराबर आर्थिक पैकेज की घोषणा करने का साहस दिखाना चाहिए.

मौजूदा समय में भारत की जीडीपी करीब 3000 हजार अरब डॉलर की है.

कांग्रेस नेता ने सीएसआर के संदर्भ में कहा, 'केंद्र सरकार को राज्यों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए. मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए दान को सीएसआर नहीं माना जाना भेदभावपूर्ण है. ऐसा नहीं होना चाहिए.'

Last Updated : Apr 13, 2020, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.