नई दिल्ली : दिल्ली हिंसा को लेकर सोमवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ. दोनों ही सदनों में विपक्षी दलों ने दिल्ली में हुए दंगों के मामले पर केंद्र सरकार का घेराव किया तो वहीं कांग्रेस के सांसदों ने धरना देकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा भी मांगा. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए यह दावा किया है कि दिल्ली में हुई हिंसा एक सोची समझी साजिश थी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मीम अफजल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में जो कुछ भी हुआ, वह बिल्कुल वैसा ही था जैसे गुजरात में हुआ था. जब दिल्ली में हिंसा हुई, तब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत में थे, जिसका मतलब दिल्ली में प्रशासन बिल्कुल चाक चौबंद था. इन सबके बावजूद संसद से 15 किलोमीटर की दूरी पर इतना बड़ा दंगा हो जाए, ऐसा कैसे संभव है? गृह मंत्रालय के अलावा इसका जिम्मेदार कोई नहीं है. इसलिए कांग्रेस पार्टी ने गृहमंत्री का इस्तीफा मांगा है.
बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कुछ इसी तरह का बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में हुआ दंगा पूरी तरह से सुनियोजित नरसंहार था.केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने यह भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में गुजरात दंगे का मॉडल लागू करने की कोशिश कर रही है.
ममता बनर्जी के बयान पर सहमति जताते हुए मीम अफजल ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल भी दिल्ली हिंसा के मामले पर उनके खिलाफ बातें कर रहे हैं. सोमवार रात तक दिल्ली में हिंसा की अफवाहें उड़ रही थीं और वहीं सरकार का यह कहना है कि यहां सब ठीक हो गया है.'
उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जो भी सवाल खड़े किए हैं, मैं उन सवालों सहमत हूं. दिल्ली हिंसा के मामले में जितने भी वीडियो सामने आए हैं. उससे साबित होता है कि इस पूरी घटना की पहले से तैयारी चल रही थी और मैं इस बात को मानने के लिए हरगिज तैयार नहीं हूं कि हमारी खुफिया एजेंसी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी.'
मीम अफजल ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने नेताओं को समर्थन दे रही है, जिन लोगों ने भी इन दंगों को भड़काने का काम किया है. उनके खिलाफ अब तक किसी भी तरह का कठोर कदम नहीं उठाया गया है.
उन्होंने कहा कि इसीलिए यह सवाल खड़ा होता है कि क्या सरकार यह दंगे करवाने में शामिल है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा : गोकुलपुरी नाले से अब तक छह शव बरामद, सर्च अभियान जारी
निर्भया के दोषियों की फांसी की सजा तीसरी बार टलने के सवाल पर मीम अफजल ने कहा कि दोषियों को यह मालूम है कि उन्हें फांसी की सजा होने वाली है, इसलिए सभी दोषी अपने कानूनी अधिकारों का प्रयोग कर केवल अपनी सजा को टालने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. दोषियों ने सभी तरीकों का इस्तेमाल कर लिया है ताकि इस सजा को ज्यादा से ज्यादा दिनों के लिए टाला जा सके.