ETV Bharat / bharat

आयुष्मान भारत निजी बीमा कंपनियों एवं अस्पतालों के लिए संजीवनी है: कांग्रेस - modi govt

कांग्रेस ने आयुष्मान योजना को निजी कंपनियों और अस्पतालों के लिए फायदेमंद बताया है. उन्होंने कहा कि इस योजना से गरीबों को कोई लाभ नहीं पहुंच रहा है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 7:31 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी 'आयुष्मान भारत' योजना को निजी बीमा कंपनियों एवं निजी अस्पतालों के लिए संजीवनी करार दिया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इससे देश की जनता को कोई स्वास्थ्य सुरक्षा नहीं मिल रही है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर देश में जन स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार बनाया जाएगा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र का निजीकरण रोका जाएगा.

5 लाख रूपये तक के इलाज की बात झूठी
रमेश ने संवाददाताओं से कहा, 'आयुष्मान भारत में 1100 रुपये के प्रीमियम पर पांच लाख रुपये तक के उपचार की बात कही गई है. लेकिन यह बेबुनियाद है, झूठ है. छत्तीसगढ़ की सरकार ने पाया है कि 1100 रुपये पर सिर्फ 50 हजार रुपये तक का इलाज हो सकता है.'

50 हजार तक का होगा इलाज
उन्होंने दावा किया, 'प्रधानमंत्री ने पांच लाख रुपये तक के इलाज का ख्वाब दिखाया लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार जो खर्च कर रही है उससे सिर्फ 50 हजार रुपये तक का इलाज हो पाएगा.' उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत में सिर्फ अस्तपताल के भीतर के खर्च शामिल हैं, लेकिन अधिकतर खर्च दवाई तथा अस्पताल से बाहर दूसरी चीजों का खर्च होता है.

प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश

मधुमेह, रक्तचाप का नहीं होता इलाज
उन्होंने दावा किया, 'आज भारत दुनिया की मधुमेह की राजधानी हो गया है. उच्च रक्तचाप के सबसे ज्यादा मरीज भारत में हैं. लेकिन आयुष्मान भारत में इन दोनों बीमारियों के इलाज का प्रावधान बिल्कुल नहीं है.'

आयुष्मान भारत खतरा है
रमेश ने आरोप लगाया, 'यह स्वास्थ्य बीमा है, स्वास्थ्य सुरक्षा नहीं है. यह पूरा खेल निजी अस्पतालों और निजी कंपनियों के लिए है. देश की जनता के स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ा खतरा आयुष्मान भारत है.'

निजी अस्पतालों के लिए संजीवनी
उन्होंने कहा, 'आयुष्मान भारत निजी बीमा कंपनियों और निजी अस्पतालों के लिए संजीवनी है. इससे स्वास्थ्य सुरक्षा नहीं होने वाली है. कुछ लोग इसे मोदी केयर कह रहे हैं लेकिन यह तो निजी कंपनियों के केयर वाली व्यवस्था है.'

कांग्रेस स्वास्थ्य सेवा के लिए बनाएगी कानून
रमेश ने कहा, 'राहुल गांधी जी ने कहा है कि स्वस्थ्य सेवा के अधिकार को लेकर कानून बनायेंगे. जनादेश मिलने के बाद कांग्रेस जन स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार का दर्जा देगी और स्वास्थ्य के निजीकरण को बंद करेगी.'

अन्य योजनाएं भी लाएगी कांग्रेस
जयराम रमेश ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस सत्ता में दोबारा लौटी तो अपनी तो मनरेगा जैसी रोजगार योजना, भोजन के अधिकार योजना और शिक्षा के अधिकार योजना की तहत जन स्वास्थ्य योजना लेकर आएगी और इसे मौलिक अधिकार बनाएगी.

नई दिल्ली: कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी 'आयुष्मान भारत' योजना को निजी बीमा कंपनियों एवं निजी अस्पतालों के लिए संजीवनी करार दिया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इससे देश की जनता को कोई स्वास्थ्य सुरक्षा नहीं मिल रही है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर देश में जन स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार बनाया जाएगा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र का निजीकरण रोका जाएगा.

5 लाख रूपये तक के इलाज की बात झूठी
रमेश ने संवाददाताओं से कहा, 'आयुष्मान भारत में 1100 रुपये के प्रीमियम पर पांच लाख रुपये तक के उपचार की बात कही गई है. लेकिन यह बेबुनियाद है, झूठ है. छत्तीसगढ़ की सरकार ने पाया है कि 1100 रुपये पर सिर्फ 50 हजार रुपये तक का इलाज हो सकता है.'

50 हजार तक का होगा इलाज
उन्होंने दावा किया, 'प्रधानमंत्री ने पांच लाख रुपये तक के इलाज का ख्वाब दिखाया लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार जो खर्च कर रही है उससे सिर्फ 50 हजार रुपये तक का इलाज हो पाएगा.' उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत में सिर्फ अस्तपताल के भीतर के खर्च शामिल हैं, लेकिन अधिकतर खर्च दवाई तथा अस्पताल से बाहर दूसरी चीजों का खर्च होता है.

प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश

मधुमेह, रक्तचाप का नहीं होता इलाज
उन्होंने दावा किया, 'आज भारत दुनिया की मधुमेह की राजधानी हो गया है. उच्च रक्तचाप के सबसे ज्यादा मरीज भारत में हैं. लेकिन आयुष्मान भारत में इन दोनों बीमारियों के इलाज का प्रावधान बिल्कुल नहीं है.'

आयुष्मान भारत खतरा है
रमेश ने आरोप लगाया, 'यह स्वास्थ्य बीमा है, स्वास्थ्य सुरक्षा नहीं है. यह पूरा खेल निजी अस्पतालों और निजी कंपनियों के लिए है. देश की जनता के स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ा खतरा आयुष्मान भारत है.'

निजी अस्पतालों के लिए संजीवनी
उन्होंने कहा, 'आयुष्मान भारत निजी बीमा कंपनियों और निजी अस्पतालों के लिए संजीवनी है. इससे स्वास्थ्य सुरक्षा नहीं होने वाली है. कुछ लोग इसे मोदी केयर कह रहे हैं लेकिन यह तो निजी कंपनियों के केयर वाली व्यवस्था है.'

कांग्रेस स्वास्थ्य सेवा के लिए बनाएगी कानून
रमेश ने कहा, 'राहुल गांधी जी ने कहा है कि स्वस्थ्य सेवा के अधिकार को लेकर कानून बनायेंगे. जनादेश मिलने के बाद कांग्रेस जन स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार का दर्जा देगी और स्वास्थ्य के निजीकरण को बंद करेगी.'

अन्य योजनाएं भी लाएगी कांग्रेस
जयराम रमेश ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस सत्ता में दोबारा लौटी तो अपनी तो मनरेगा जैसी रोजगार योजना, भोजन के अधिकार योजना और शिक्षा के अधिकार योजना की तहत जन स्वास्थ्य योजना लेकर आएगी और इसे मौलिक अधिकार बनाएगी.

Intro:मोदी सरकार अपनी जिस स्वास्थ्य बीमा योजना को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना बता कर अपनी पीठ थपथपा रही है कांग्रेस ने इस योजना को निजी अस्पतालों और निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने वाली योजना करार दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश के मुताबिक मोदी सरकार की यह योजना आम आदमी के हित में नहीं निजी अस्पतालों और कंपनियों के हितों में है। कांग्रेस के मुताबिक इस योजना के तहत सरकार का यह दावा झूठा है कि पांच लाख रुपये तक का इलाज होता है । इस योजना के तहत 50,000 से ज्यादा का इलाज संभव नहीं है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार यह झूठ बोल रही है कि इस योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों को फायदा हुआ है। कांग्रेस पार्टी के मुताबिक यदि वो सत्ता में लौटी तो भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और रोजगार के अधिकार की तरह ही स्वास्थ्य का अधिकार योजना लेकर आएगी।


Body:कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना दरअसल मोदी केयर योजना नहीं निजी कंपनी केयर योजना है । कांग्रेस के मुताबिक यह योजना जनहित में कतई नहीं है । अपने आरोप के पक्ष में दलील देते हुए जयराम रमेश ने कहा कि इस योजना के तहत निजी कंपनियों और निजी अस्पतालों को छूट दी गई है कि वह घोटाले कर सकती है स्थिति साफ है कि निजी कंपनियों और निजी अस्पतालों को लाभ पहुंचाने के लिए यह योजना आम आदमी की आंखों में धूल झोंकने के लिए है इस योजना के तहत जो सरकार दावा करती है कि ₹500000 तक का इलाज कराया जा सकता है वह भी दलील है क्योंकि जितनी छोटी इस योजना के तहत है उसमें 50,000 से ज्यादा का इलाज संभव नहीं है। जयराम रमेश ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस सत्ता में दोबारा लौटी तो अपनी तो मनरेगा जैसी रोजगार योजना, भोजन के अधिकार योजना और शिक्षा के अधिकार योजना की तहत जन स्वास्थ्य योजना लेकर आएगी और इसे मौलिक अधिकार बनाएगी । जयराम रमेश ने कहा कि चुकी कांग्रेस पार्टी ने ऐसी योजनाओं को जमीन पर उतारा है। इसलिए हम जनता को भरोसा दिला सकते हैं कि निजी कंपनियों के लाभ के बदले हमारी योजना है आम आदमी के लाभ के लिए होगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.