ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की - महासचिव प्रभारी मुकुल वासनिक

कांग्रेस ने आगामी विधनसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. असम, केरल, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी में विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतिकात्मक फोटो
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 8:22 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:16 AM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस ने असम, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और पुडुचेरी में आगामी विधानसभा उपचुनावों के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

पार्टी के महासचिव प्रभारी मुकुल वासनिक की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंजूरी दी है.

असम और केरल से चार-चार उम्मीदवार, हिमाचल प्रदेश से दो और छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी से एक-एक उम्मीदवार के नाम को मंजूरी दी गई है.

असम के लिए मंजूर किए गए नामों में रतनबाड़ी (सुरक्षित) सीट के लिए केशव प्रसाद रजक, जनिया से शमसुल हक, रंगपाड़ा से कार्तिक कुर्मी और सोनारी से सुशील सूरी शामिल हैं.

assembly bypolls etv bharat
असम और छत्तीसगढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी

केरल से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार में एर्नाकुलम से टी जे विनोद, अरूर से एस उस्मान, कोन्नी से पी मोहनराजन और वट्टियूरकावू सीट से के मोहन कुमार शामिल हैं.

assembly bypolls etv bharat
केरल उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी

पढ़ें-चुनाव प्रचार के दौरान दिशा निर्देशों का किया जाए पालन : EC

हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस विजय इंद्र करन और गंगू राम मुसाफिर को क्रमशः धर्मशाला और पच्छाद (सुरक्षित) सीटों से मैदान में उतार रही है.

assembly bypolls etv bharat
हिमाचल प्रदेश उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी

पार्टी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने राजमन बेंजम को चित्रकोट (सुरक्षित) सीट से और पुडुचेरी में जॉन कुमार को कामराज नगर सीट से उम्मीदवार घोषित किया है.

नई दिल्लीः कांग्रेस ने असम, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और पुडुचेरी में आगामी विधानसभा उपचुनावों के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

पार्टी के महासचिव प्रभारी मुकुल वासनिक की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंजूरी दी है.

असम और केरल से चार-चार उम्मीदवार, हिमाचल प्रदेश से दो और छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी से एक-एक उम्मीदवार के नाम को मंजूरी दी गई है.

असम के लिए मंजूर किए गए नामों में रतनबाड़ी (सुरक्षित) सीट के लिए केशव प्रसाद रजक, जनिया से शमसुल हक, रंगपाड़ा से कार्तिक कुर्मी और सोनारी से सुशील सूरी शामिल हैं.

assembly bypolls etv bharat
असम और छत्तीसगढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी

केरल से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार में एर्नाकुलम से टी जे विनोद, अरूर से एस उस्मान, कोन्नी से पी मोहनराजन और वट्टियूरकावू सीट से के मोहन कुमार शामिल हैं.

assembly bypolls etv bharat
केरल उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी

पढ़ें-चुनाव प्रचार के दौरान दिशा निर्देशों का किया जाए पालन : EC

हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस विजय इंद्र करन और गंगू राम मुसाफिर को क्रमशः धर्मशाला और पच्छाद (सुरक्षित) सीटों से मैदान में उतार रही है.

assembly bypolls etv bharat
हिमाचल प्रदेश उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी

पार्टी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने राजमन बेंजम को चित्रकोट (सुरक्षित) सीट से और पुडुचेरी में जॉन कुमार को कामराज नगर सीट से उम्मीदवार घोषित किया है.

ZCZC
PRI ESPL NAT SRG
.CHENNAI DES49
TN-BYPOLL-CONGRESS
Ruby R Manoharan named Cong candidate for Nanguneri Assembly seat bypoll
         Chennai, Sep 27 (PTI) The Congress on Friday named Ruby R Manoharan as its candidate for the October 21 bypoll to the Nanguneri Assembly seat in Tamil Nadu.
         The bypoll was necessitated after H Vasantha Kumar resigned from the Tamil Nadu Assembly following his election to the Lok Sabha from Kanyakumari.
         "Congress President Sonia Gandhi has approved the candidature of Ruby Manoharan for the Nanguneri bypoll," an All India Congress Committee (AICC) press release said.
         Manoharan heads the Ruby Group of Companies. PTI SA
NSD
NSD
09272359
NNNN
Last Updated : Oct 2, 2019, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.