ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र संकट : कांग्रेस-NCP के बीच बैठक, मीडिया कवरेज से शरद पवार नाराज - महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर राजनीतिक असमंजस

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर राजनीतिक असमंजस के बीच मंगलवार से राष्ट्रपति शासन लागू हो चुका है. इस बीच शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच आपसी तालमेल की कवायद भी चल रही है. इसी कड़ी में राज्य में शिवसेना से समर्थन को लेकर बुधवार की शाम कांग्रेस और राकांपा के बीच बैठक को लेकर एनसीपी नेताओं के विरोधाभासी बयानों से मामला और उलझ गया प्रतीत हो रहा है. हालांकि इस प्रकरण में मीडिया की कवरेज को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने नाराजगी जाहिर की है. पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस और राकांपा की बैठक
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 11:04 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 12:05 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना के समर्थन से सरकार गठन के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय करने से जुड़ी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के बीच बैठक को लेकर एनसीपी नेताओं के विरोधी बयानों से मामला और उलझता दिखाई दे रहा है.

राकांपा प्रमुख शरत पवार के भतीजे अजित पवार ने बुधवार रात जहां बैठक रद्द होने की जानकारी दी वहीं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने इससे इनकार करते हुए बैठक जारी रहने की बात कही. दो विरोधाभासी बयानों के ही चलते राजनीतिक हलकों में फिर तरह-तरह की अटकलें लगायी जाने लगीं.

मुंबई में कांग्रेस व एनसीपी नेताओं की बैठक.

एनसीपी नेता अजित ने शरद पवार के घर के बाहर मौजूद पत्रकारों से कहा कि वह पुणे जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र बारामती जा रहे हैं.

अजित ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से इनकार करने के बाद कहा, 'बैठक रद्द हो गई है...मुझे नहीं पता कि अब कब होगी.'

बैठक रद्द होने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं बारामती जा रहा हूं.' महाराष्ट्र राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल अजित के साथ उनकी गाड़ी में सवार थे.

इस बीच, मीडिया के एक वर्ग द्वारा घटना की कवरेज से नाराज शरद पवार ने कहा कि अगर नेताओं की 'निजता' में ताक-झांक की गयी तो वह पत्रकारों से नहीं मिलेंगे.

उन्होंने कहा, 'अजित पवार मुंबई में हैं. वह कल आपसे मुलाकात करेंगे. यदि वह मजाक में कुछ भी कहते हैं तो आपका (मीडिया का) वाहन उसका पीछा करना शुरू कर देता है. यह निजता में ताक झांक है. लिहाजा उन्होंने (अजित) जान बूझकर ऐसा (बारामती जाने वाला बयान) किया...अगर आप बातों को तोड़ना-मरोड़ना चाहते हैं, तो कल से यहां (पवार के आवास) न आएं.'

इसी क्रम में एनसीपी नेता जितेंद्र अवहद ने कहा कि कुछ बातें गोपनीय रखी जाती हैं. इसीलिए अजित पवार ने कहा था कि एनसीपी-कांग्रेस की बैठक रद्द हो गई है. बैठक जारी है और अजित पवार भी बैठक में शामिल हैं.

वहीं, राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि बैठक चल रही है. साथ ही उन्होंने अफवाह नहीं फैलाने की अपील की.

अजित पवार, छगन भुजबल, नवाब मलिक और धनंजय मुंडे संयुक्त समिति में राकांपा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

पढ़ें-महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर बोले शाह - 'हमें मंजूर नहीं शिवसेना की नई मांगें'

कांग्रेस और राकांपा के नेता बुधवार सुबह से ही सरकार गठन के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम को लेकर गहन चर्चा कर रहे हैं. प्रदेश में मंगलवार को ही राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था.

एनसीपी नेता जितेंद्र अवहद ने कहा कि कुछ बातें गोपनीय रखी जाती हैं. इसीलिए अजित पवार ने कहा था कि एनसीपी-कांग्रेस की बैठक रद्द हो गई है. बैठक जारी है और अजित पवार भी बैठक में शामिल हैं.

मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना के समर्थन से सरकार गठन के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय करने से जुड़ी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के बीच बैठक को लेकर एनसीपी नेताओं के विरोधी बयानों से मामला और उलझता दिखाई दे रहा है.

राकांपा प्रमुख शरत पवार के भतीजे अजित पवार ने बुधवार रात जहां बैठक रद्द होने की जानकारी दी वहीं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने इससे इनकार करते हुए बैठक जारी रहने की बात कही. दो विरोधाभासी बयानों के ही चलते राजनीतिक हलकों में फिर तरह-तरह की अटकलें लगायी जाने लगीं.

मुंबई में कांग्रेस व एनसीपी नेताओं की बैठक.

एनसीपी नेता अजित ने शरद पवार के घर के बाहर मौजूद पत्रकारों से कहा कि वह पुणे जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र बारामती जा रहे हैं.

अजित ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से इनकार करने के बाद कहा, 'बैठक रद्द हो गई है...मुझे नहीं पता कि अब कब होगी.'

बैठक रद्द होने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं बारामती जा रहा हूं.' महाराष्ट्र राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल अजित के साथ उनकी गाड़ी में सवार थे.

इस बीच, मीडिया के एक वर्ग द्वारा घटना की कवरेज से नाराज शरद पवार ने कहा कि अगर नेताओं की 'निजता' में ताक-झांक की गयी तो वह पत्रकारों से नहीं मिलेंगे.

उन्होंने कहा, 'अजित पवार मुंबई में हैं. वह कल आपसे मुलाकात करेंगे. यदि वह मजाक में कुछ भी कहते हैं तो आपका (मीडिया का) वाहन उसका पीछा करना शुरू कर देता है. यह निजता में ताक झांक है. लिहाजा उन्होंने (अजित) जान बूझकर ऐसा (बारामती जाने वाला बयान) किया...अगर आप बातों को तोड़ना-मरोड़ना चाहते हैं, तो कल से यहां (पवार के आवास) न आएं.'

इसी क्रम में एनसीपी नेता जितेंद्र अवहद ने कहा कि कुछ बातें गोपनीय रखी जाती हैं. इसीलिए अजित पवार ने कहा था कि एनसीपी-कांग्रेस की बैठक रद्द हो गई है. बैठक जारी है और अजित पवार भी बैठक में शामिल हैं.

वहीं, राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि बैठक चल रही है. साथ ही उन्होंने अफवाह नहीं फैलाने की अपील की.

अजित पवार, छगन भुजबल, नवाब मलिक और धनंजय मुंडे संयुक्त समिति में राकांपा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

पढ़ें-महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर बोले शाह - 'हमें मंजूर नहीं शिवसेना की नई मांगें'

कांग्रेस और राकांपा के नेता बुधवार सुबह से ही सरकार गठन के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम को लेकर गहन चर्चा कर रहे हैं. प्रदेश में मंगलवार को ही राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था.

एनसीपी नेता जितेंद्र अवहद ने कहा कि कुछ बातें गोपनीय रखी जाती हैं. इसीलिए अजित पवार ने कहा था कि एनसीपी-कांग्रेस की बैठक रद्द हो गई है. बैठक जारी है और अजित पवार भी बैठक में शामिल हैं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM10
MH-NCP-CONG-MEET
Tie-up with Sena: Cong, NCP likely to hold talks in Delhi
         Mumbai, Nov 13 (PTI) The Congress and NCP are likely
to hold meetings in Delhi in next three to four days to work
out modalities of their possible tie-up with the Shiv Sena to
form government in Maharashtra.
         Sources said on Wednesday that NCP chief Sharad Pawar,
and senior party leaders Praful Patel and Sunil Tatkare are
likely to hold parleys with the Congress to evolve a consensus
on what should be the policies if the Shiv Sena is to be
backed to form government.
         "The Congress president (Sonia Gandhi) will take a
call on who will discuss these issues with the NCP on our
party's behalf. The discussions are likely to be held in Delhi
over the next three to four days," a senior Congress leader
told PTI on condition of anonymity.
         The leader reiterated that the Congress and NCP will
first work out details of the 'common minimum programme' (CMP)
at their level before the Shiv Sena comes into picture.
         The meetings in the national capital will follow
deliberations among Pawar, senior Congress leader Ahmed Patel
and other senior leaders of the two parties here on Tuesday.
         The Congress and NCP have set in motion the process of
holding meetings after the Shiv Sena turned away from its ally
BJP, and approached them seeking support to form government in
Maharashtra- placed under the President's rule on Tuesday.
         The BJP and Shiv Sena contested the October 21
Assembly polls together. They, however, fell out after the
Shiv Sena persisted with its demand of sharing the chief
minister's post on rotational basis.
         On Wednesday, the NCP named its leaders Chhagan
Bhujbal, Ajit Pawar, Jayant Patil, Nawab Malik and Dhananjay
Munde as members of the joint committee to be formed to
discuss the CMP with the Congress.
         "State leaders of both the parties will work out the
CMP at their level first. Then the same will be discussed in
the meetings of national leaders in Delhi," a senior NCP
leader said.
         In the last month's polls to 288-member state
Assembly, the BJP won 105 seats, followed by the Shiv Sena-56,
the NCP-54 and the Congress-44.
         Any party or alliance that seeks to form government in
Maharashtra will have to secure support of at least 145 MLAs
on the floor of the House. PTI ENM
GK
GK
11131549
NNNN
Last Updated : Nov 14, 2019, 12:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.