ETV Bharat / bharat

सुषमा स्वराज की याद में कार्यक्रम, PM मोदी ने बताया प्रेरणा - सुषमा के व्यक्तित्व के अनेक पहलू

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की याद में एक शोक सभा का आयोजन किया गया है. इस समारोह में पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई शीर्ष हस्तियों ने शिरकत की. सुषमा की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया. जानें पूरा विवरण

कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 4:52 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 9:22 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की याद में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के कई शीर्ष नेता शिरकत कर रहे हैं. कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज से जुड़े कई पहलुओं का जिक्र किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'वसुधैव कुटुंबकम को विदेश मंत्रालय कैसे सिद्ध कर सकता है, उन्होंने विश्वभर में फैले भारतीय समुदाय के लोगों के माध्यम से ये करके दिखाया.'

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मोदी ने सुषमा स्वराज की प्रशांसा करते हुए कहा कि सुषमा का भाषण प्रभावी होने के साथ-साथ प्रेरक भी होता था. उनके वक्तव्य में विचारों की गहराई हर कोई अनुभव करता था.

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि मैं और वेंकैया नायडू स्वराज के पास गए. उन्हें कर्नाटक से चुनाव लड़ने के लिए मनाया. मोदी ने कहा कि उस चुनाव का परिणाम निश्चित था लेकिन सुषमा को चुनौतियों का सामना करना पसंद था.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक व्यवस्था के अंतर्गत जो भी काम मिले, उसे जी जान से करना और व्यक्तिगत जीवन में बड़ी ऊंचाई मिलने के बाद भी करना. ये कार्यकर्ताओं के लिए सुषमा की बड़ी प्रेरणा है.

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कार्यक्रम में सुषमा को श्रद्धांजलि देते हुए मोदी ने कहा 'सुषमा के व्यक्तित्व के अनेक पहलू थे. जीवन के अनेक पड़ाव थे और भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में एक अनन्य निकट साथी के रूप में काम करते हुए, असंख्य घटनाओं के हम जीवंत साक्षी रहे हैं.'

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी बेटी बांसुरी भावुक हो गईं. उन्होंने अपनी मां की शख्सियत की प्रशंसा करते हुए भाजपा व पार्टी सदस्यों का आभार भी व्यक्त किया.

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देती हुई बेटी बांसुरी स्वराज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस समारोह में मौजूद हैं. पीएम मोदी ने पुष्पांजलि अर्पित कर सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की.

पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

शोकसभा में सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी और पति स्वराज कौशल भी मौजूद हैं.

condolence for sushma swaraj
कार्यक्रम में मौजूद सुषमा स्वराज के पति और उनकी बेटी बांसुरी

कार्यक्रम की शुरुआत प्रख्यात गायिका अनुराधा पौडवाल ने श्री रामचंद्र कृपाल भजमन... भजन से की.

सुषमा स्वराज की याद में कार्यक्रम

इससे पहले आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक प्रकट किया. मंगलवार सुबह हुई कैबिनेट बैठक में एक प्रस्ताव को अंगीकार किया गया.

प्रस्ताव में कहा गया है कि सुषमा स्वराज को हमेशा उनके अभूतपूर्व भाषण कौशल और करूणमयी सोच के लिये याद किया जाएगा.

मंत्रिमंडल ने सुषमा को मानवीय भावना से ओतप्रोत और सर्वस्पर्शी व्यक्तित्व बताया. मंत्रिमंडल ने कहा कि सुषमा जी ने देश से बाहर संकट में पड़े भारतीयों की मदद करके सभी के दिलों को जीतने का काम किया .

प्रस्ताव में कहा गया है कि सुषमा जी के गुणों के लिये उन्हें 2017 में अमेरिकी दैनिक 'वाल स्ट्रीट जर्नल' द्वारा भारत की सबसे स्नेह की जाने वाली राजनीतिक घोषित किया था.'

प्रस्ताव में कहा गया है, 'उनके निधन से देश ने एक उत्कृष्ट नेता एवं असाधारण सांसद को खो दिया.'

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विभिन्न दायित्वों में राष्ट्र की सेवा के लिये सुषमा स्वराज की 'आन रिकार्ड' सराहना की. बता दें कि साल 2014 में 16वीं लोकसभा में चुने जाने के बाद उन्होंने मई 2019 तक विदेश मंत्री का दायित्व संभाला था.

गौरतलब है कि सुषमा स्वराज (67 वर्ष) का छह अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के कारण एम्स में निधन हो गया था.

नई दिल्ली : पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की याद में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के कई शीर्ष नेता शिरकत कर रहे हैं. कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज से जुड़े कई पहलुओं का जिक्र किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'वसुधैव कुटुंबकम को विदेश मंत्रालय कैसे सिद्ध कर सकता है, उन्होंने विश्वभर में फैले भारतीय समुदाय के लोगों के माध्यम से ये करके दिखाया.'

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मोदी ने सुषमा स्वराज की प्रशांसा करते हुए कहा कि सुषमा का भाषण प्रभावी होने के साथ-साथ प्रेरक भी होता था. उनके वक्तव्य में विचारों की गहराई हर कोई अनुभव करता था.

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि मैं और वेंकैया नायडू स्वराज के पास गए. उन्हें कर्नाटक से चुनाव लड़ने के लिए मनाया. मोदी ने कहा कि उस चुनाव का परिणाम निश्चित था लेकिन सुषमा को चुनौतियों का सामना करना पसंद था.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक व्यवस्था के अंतर्गत जो भी काम मिले, उसे जी जान से करना और व्यक्तिगत जीवन में बड़ी ऊंचाई मिलने के बाद भी करना. ये कार्यकर्ताओं के लिए सुषमा की बड़ी प्रेरणा है.

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कार्यक्रम में सुषमा को श्रद्धांजलि देते हुए मोदी ने कहा 'सुषमा के व्यक्तित्व के अनेक पहलू थे. जीवन के अनेक पड़ाव थे और भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में एक अनन्य निकट साथी के रूप में काम करते हुए, असंख्य घटनाओं के हम जीवंत साक्षी रहे हैं.'

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी बेटी बांसुरी भावुक हो गईं. उन्होंने अपनी मां की शख्सियत की प्रशंसा करते हुए भाजपा व पार्टी सदस्यों का आभार भी व्यक्त किया.

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देती हुई बेटी बांसुरी स्वराज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस समारोह में मौजूद हैं. पीएम मोदी ने पुष्पांजलि अर्पित कर सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की.

पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

शोकसभा में सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी और पति स्वराज कौशल भी मौजूद हैं.

condolence for sushma swaraj
कार्यक्रम में मौजूद सुषमा स्वराज के पति और उनकी बेटी बांसुरी

कार्यक्रम की शुरुआत प्रख्यात गायिका अनुराधा पौडवाल ने श्री रामचंद्र कृपाल भजमन... भजन से की.

सुषमा स्वराज की याद में कार्यक्रम

इससे पहले आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक प्रकट किया. मंगलवार सुबह हुई कैबिनेट बैठक में एक प्रस्ताव को अंगीकार किया गया.

प्रस्ताव में कहा गया है कि सुषमा स्वराज को हमेशा उनके अभूतपूर्व भाषण कौशल और करूणमयी सोच के लिये याद किया जाएगा.

मंत्रिमंडल ने सुषमा को मानवीय भावना से ओतप्रोत और सर्वस्पर्शी व्यक्तित्व बताया. मंत्रिमंडल ने कहा कि सुषमा जी ने देश से बाहर संकट में पड़े भारतीयों की मदद करके सभी के दिलों को जीतने का काम किया .

प्रस्ताव में कहा गया है कि सुषमा जी के गुणों के लिये उन्हें 2017 में अमेरिकी दैनिक 'वाल स्ट्रीट जर्नल' द्वारा भारत की सबसे स्नेह की जाने वाली राजनीतिक घोषित किया था.'

प्रस्ताव में कहा गया है, 'उनके निधन से देश ने एक उत्कृष्ट नेता एवं असाधारण सांसद को खो दिया.'

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विभिन्न दायित्वों में राष्ट्र की सेवा के लिये सुषमा स्वराज की 'आन रिकार्ड' सराहना की. बता दें कि साल 2014 में 16वीं लोकसभा में चुने जाने के बाद उन्होंने मई 2019 तक विदेश मंत्री का दायित्व संभाला था.

गौरतलब है कि सुषमा स्वराज (67 वर्ष) का छह अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के कारण एम्स में निधन हो गया था.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 26, 2019, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.