ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : 'काफी समय से हो रहा कम्युनिटी ट्रांसमिशन, 50 लाख से अधिक होंगे केस' - सर गंगा राम हॉस्पिटल

भारत में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. हालांकि, इसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन बताने पर डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के बीच अलग-अलग राय देखी जा रही है. भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) ने एक बयान में कहा है कि भारत कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है. एक अन्य डॉक्टर ने भी इस बात पर सहमति जताई है. पढ़ें पूरी खबर...

dr arvind kumar
धारावी
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 6:10 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 8:49 PM IST

नई दिल्ली : सर गंगा राम हॉस्पिटल में सेंटर फॉर चेस्ट सर्जरी के चेयरमैन डॉ. अरविंद कुमार ने कहा है कि भारत में सामुदायिक संचरण काफी समय से है. उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए, दिल्ली के कई इलाकों और मुंबई के धारावी में यह कुछ हिस्सों में बंटा हुआ था. उन्होंने कहा, 'मैं 100% आईएमए से सहमत हूं कि भारत में कोरोना सामुदायिक संचरण स्तर पर है.'

डॉ अरविंद ने कहा कि पिछले महीने से हम देख रहे हैं कि लगातार प्रतिदिन लगातार रिकार्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. मुंबई और दिल्ली में मामले लगभग बराबर आ रहे हैं, लेकिन पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद में पिछले कुछ दिनों से लगातार ज्यादा मामले आ रहे हैं. इसके साथ ही बिहार में तेजी से मामले आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में तेजी से मामले बढ़ने की आशंका है, क्योंकि सबसे ज्यादा प्रवासी वहीं गए हैं. देश में 50 लाख से अधिक मामले दर्ज होंगे.

कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन पर सर गंगा राम हॉस्पिटल के डॉ. अरविंद कुमार

बकौल डॉ अरविंद, 'देश में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है पहले जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या में से चार से पांच फीसदी लोग संक्रमित आते थे, लेकिन अब यह बढ़कर 10 फीसदी हो गई है.'

इससे पहले जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने दी थी कि भारत में कोरोना महामारी सामुदायिक स्तर पर फैल रही है. ईटीवी भारत से बात करते हुए आईएमए के अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा ने कहा था कि देशभर में विशेष रूप से छोटे और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है. उन्होंने कहा, 'हर दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हम जितना अधिक परीक्षण करेंगे, उतने अधिक मामले सामने आएंगे.'

उन्होंने कहा था कि जिन राज्यों में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले हैं, जैसे महाराष्ट्र, दिल्‍ली, तमिलनाडु, बिहार, आंध्र प्रदेश उनमें कोरोना सामुदायिक स्तर पर फैल रहा है. आईएमए के मुताबिक सामुदायिक प्रसार या कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोकने प्रशासन के साथ काम करना होगा. फिलहाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार को स्वीकार नहीं किया है.

पढ़ें : भारत में सामुदायिक स्तर पर फैल रही कोविड-19 महामारी : आईएमए

बता दें कि भारत में बीते दो दिन से लगभग 35,000 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब तक करीब 15,000 फ्रंटलाइन कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कर्मचारी भी कोरोना से संक्रामित हो गए हैं. जून-जुलाई में सबसे ज्यादा स्वास्थकर्मी संक्रमित हुए हैं.

मई में इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च (IJMR) में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है कि मई में 1,073 स्वास्थकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस संदर्भ में डॉ. राजन शर्मा ने बताया कि आईएमए पीपीई किट के लिए एक नए डिजाइन पर अध्ययन कर रहा है. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन बहुत जल्द अपना डिजाइन स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपेगा.

नई दिल्ली : सर गंगा राम हॉस्पिटल में सेंटर फॉर चेस्ट सर्जरी के चेयरमैन डॉ. अरविंद कुमार ने कहा है कि भारत में सामुदायिक संचरण काफी समय से है. उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए, दिल्ली के कई इलाकों और मुंबई के धारावी में यह कुछ हिस्सों में बंटा हुआ था. उन्होंने कहा, 'मैं 100% आईएमए से सहमत हूं कि भारत में कोरोना सामुदायिक संचरण स्तर पर है.'

डॉ अरविंद ने कहा कि पिछले महीने से हम देख रहे हैं कि लगातार प्रतिदिन लगातार रिकार्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. मुंबई और दिल्ली में मामले लगभग बराबर आ रहे हैं, लेकिन पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद में पिछले कुछ दिनों से लगातार ज्यादा मामले आ रहे हैं. इसके साथ ही बिहार में तेजी से मामले आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में तेजी से मामले बढ़ने की आशंका है, क्योंकि सबसे ज्यादा प्रवासी वहीं गए हैं. देश में 50 लाख से अधिक मामले दर्ज होंगे.

कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन पर सर गंगा राम हॉस्पिटल के डॉ. अरविंद कुमार

बकौल डॉ अरविंद, 'देश में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है पहले जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या में से चार से पांच फीसदी लोग संक्रमित आते थे, लेकिन अब यह बढ़कर 10 फीसदी हो गई है.'

इससे पहले जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने दी थी कि भारत में कोरोना महामारी सामुदायिक स्तर पर फैल रही है. ईटीवी भारत से बात करते हुए आईएमए के अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा ने कहा था कि देशभर में विशेष रूप से छोटे और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है. उन्होंने कहा, 'हर दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हम जितना अधिक परीक्षण करेंगे, उतने अधिक मामले सामने आएंगे.'

उन्होंने कहा था कि जिन राज्यों में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले हैं, जैसे महाराष्ट्र, दिल्‍ली, तमिलनाडु, बिहार, आंध्र प्रदेश उनमें कोरोना सामुदायिक स्तर पर फैल रहा है. आईएमए के मुताबिक सामुदायिक प्रसार या कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोकने प्रशासन के साथ काम करना होगा. फिलहाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार को स्वीकार नहीं किया है.

पढ़ें : भारत में सामुदायिक स्तर पर फैल रही कोविड-19 महामारी : आईएमए

बता दें कि भारत में बीते दो दिन से लगभग 35,000 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब तक करीब 15,000 फ्रंटलाइन कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कर्मचारी भी कोरोना से संक्रामित हो गए हैं. जून-जुलाई में सबसे ज्यादा स्वास्थकर्मी संक्रमित हुए हैं.

मई में इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च (IJMR) में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है कि मई में 1,073 स्वास्थकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस संदर्भ में डॉ. राजन शर्मा ने बताया कि आईएमए पीपीई किट के लिए एक नए डिजाइन पर अध्ययन कर रहा है. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन बहुत जल्द अपना डिजाइन स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपेगा.

Last Updated : Jul 19, 2020, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.