कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण ( NRC) के प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी क्रियान्वयन पर सार्वजनिक रूप से गृहमंत्री के रुख से विपरीत बयान दिया है.
बनर्जी ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और NRC पर उनकी और मोदी की टिप्पणियां सभी के सामने हैं और लोग तय करेंगे कि कौन सही है और कौन गलत.
उन्होंने ट्वीट किया, 'मैंने जो कुछ कहा है, वह सभी के सामने है और आपने ( पीएम) जो कुछ कहा है, वह भी सभी के सामने है, लोगों को इस पर फैसला करने दीजिए. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रव्यापी NRC पर सार्वजनिक रूप से गृहमंत्री के कदम से भिन्न बयान दिया, जो भारत मूलभूत विचार को बांट रहे हैं. ऐसे में कौन भारत के मूल विचार को तोड़ रहा है? निश्चित ही लोग फैसला करेंगे कि कौन सही है और कौन गलत.'
पढ़ें- CAA सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं, सभी भारतीयों के लिए चिंता का विषय : ओवैसी
गौरतलब है कि पीएएम मोदी ने दिन में नई दिल्ली में एक रैली में पश्चिम बंगाल में घुसपैठ के खिलाफ संसद में बनर्जी द्वारा दिए गए एक भाषण का हवाला दिया था और उन पर वोटबैंक की राजनीति के लिए अपना रुख बदलने का आरोप लगाया था.
मोदी ने रैली में कहा था, 'इन नेताओं ने अपना रुख बदल दिया और इन शरणार्थियों के लिए उनका सारा प्यार और सहानुभूति गायब हो गई.'