ETV Bharat / bharat

ममता का दावा - NRC को लेकर पीएम मोदी का बयान अमित शाह के रुख के विपरीत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि NRC को लेकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बयान एक दूसरे विपरीत हैं. अब लोगों तय करना है कि कौन सही है और कौन गलत.

पीएम मोदी और ममता बनर्जी
पीएम मोदी और ममता बनर्जी
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 10:04 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण ( NRC) के प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी क्रियान्वयन पर सार्वजनिक रूप से गृहमंत्री के रुख से विपरीत बयान दिया है.

बनर्जी ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और NRC पर उनकी और मोदी की टिप्पणियां सभी के सामने हैं और लोग तय करेंगे कि कौन सही है और कौन गलत.

ममता का बयान
ममता का बयान

उन्होंने ट्वीट किया, 'मैंने जो कुछ कहा है, वह सभी के सामने है और आपने ( पीएम) जो कुछ कहा है, वह भी सभी के सामने है, लोगों को इस पर फैसला करने दीजिए. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रव्यापी NRC पर सार्वजनिक रूप से गृहमंत्री के कदम से भिन्न बयान दिया, जो भारत मूलभूत विचार को बांट रहे हैं. ऐसे में कौन भारत के मूल विचार को तोड़ रहा है? निश्चित ही लोग फैसला करेंगे कि कौन सही है और कौन गलत.'

पढ़ें- CAA सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं, सभी भारतीयों के लिए चिंता का विषय : ओवैसी

गौरतलब है कि पीएएम मोदी ने दिन में नई दिल्ली में एक रैली में पश्चिम बंगाल में घुसपैठ के खिलाफ संसद में बनर्जी द्वारा दिए गए एक भाषण का हवाला दिया था और उन पर वोटबैंक की राजनीति के लिए अपना रुख बदलने का आरोप लगाया था.

मोदी ने रैली में कहा था, 'इन नेताओं ने अपना रुख बदल दिया और इन शरणार्थियों के लिए उनका सारा प्यार और सहानुभूति गायब हो गई.'

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण ( NRC) के प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी क्रियान्वयन पर सार्वजनिक रूप से गृहमंत्री के रुख से विपरीत बयान दिया है.

बनर्जी ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और NRC पर उनकी और मोदी की टिप्पणियां सभी के सामने हैं और लोग तय करेंगे कि कौन सही है और कौन गलत.

ममता का बयान
ममता का बयान

उन्होंने ट्वीट किया, 'मैंने जो कुछ कहा है, वह सभी के सामने है और आपने ( पीएम) जो कुछ कहा है, वह भी सभी के सामने है, लोगों को इस पर फैसला करने दीजिए. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रव्यापी NRC पर सार्वजनिक रूप से गृहमंत्री के कदम से भिन्न बयान दिया, जो भारत मूलभूत विचार को बांट रहे हैं. ऐसे में कौन भारत के मूल विचार को तोड़ रहा है? निश्चित ही लोग फैसला करेंगे कि कौन सही है और कौन गलत.'

पढ़ें- CAA सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं, सभी भारतीयों के लिए चिंता का विषय : ओवैसी

गौरतलब है कि पीएएम मोदी ने दिन में नई दिल्ली में एक रैली में पश्चिम बंगाल में घुसपैठ के खिलाफ संसद में बनर्जी द्वारा दिए गए एक भाषण का हवाला दिया था और उन पर वोटबैंक की राजनीति के लिए अपना रुख बदलने का आरोप लगाया था.

मोदी ने रैली में कहा था, 'इन नेताओं ने अपना रुख बदल दिया और इन शरणार्थियों के लिए उनका सारा प्यार और सहानुभूति गायब हो गई.'

ZCZC
PRI GEN NAT
.KOLKATA CAL11
WB-CITIZENSHIP-MAMATA
PM publicly contradicted Shah's stand on pan-India NRC: Mamata
         Kolkata, Dec 22 (PTI) West Bengal Chief Minister
Mamata Banerjee on Sunday claimed that Prime Minister Narendra
Modi has publicly contradicted the home minister's stand on
the proposed nationwide implementation of NRC.
         Banerjee said that comments made by her and Modi on
the Citizenship Amendment Act (CAA) and the NRC are in public
domain, and people will decide who is right or wrong.
         "Whatever I said is there in public forum, whatever
you (PM) said is there for people to judge. With PM
contradicting Home Minister (Amit Shah) publicly on Nationwide
NRC, who is dividing fundamental idea of India? People will
definitely decide who is right & who is wrong," she tweeted.
         During a rally in New Delhi earlier in the day, Modi
made a reference to a speech of Banerjee in Parliament against
infiltration into the state, and attacked the CM for
"changing" her stand due to "vote bank politics".
         "These leaders changed their stand and all their love
and sympathy for these refugees vanished," Modi said. PTI SCH
RBT
RBT
RBT
12221927
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.