मुंबई : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियां अंग्रेजों की रणनीति का इस्तेमाल लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांटकर आपसी एकता को प्रभावित करने के लिए कर रही हैं.
उन्होंने रविवार को कहा कि भारत का स्वतंत्रता संग्राम उपनिवेशवादियों के खिलाफ था और मौजूदा आंदोलन उन लोगों के खिलाफ है, जो उपनिवेशवादियों के साथ खड़े रहे थे.
विजयन मुंबई क्लेक्टिव में सांप्रदायिकता के खिलाफ राष्ट्रीय संघर्ष विषय पर बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि पूर्व में हमारा संघर्ष उपनिवेशवादियों से था, लेकिन मौजूदा समय में सांप्रदायिकता के खिलाफ हमारा संघर्ष उनसे है, जो उपनिवेशवादियों के साथ खड़े रहे थे.
पढ़ें : शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन के खिलाफ धरने पर बैठे लोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी उपनिवेशवादियों ने सांप्रदायिकता का इस्तेमाल कर लोगों की एकता को प्रभावित किया और आज भी सांप्रदायिक तत्व अपने आकाओं वाली रणनीति अपना रहे हैं.