ETV Bharat / bharat

योगी ने किया टीकाकरण की तारीख का ऐलान, अखिलेश को BJP की वैक्सीन पर भरोसा नहीं

राजधानी लखनऊ में स्थित सपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वह कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में सर्किल रेट को बढ़ाकर किसानों को भूमि अधिग्रहण के बदले 6% अधिक मुआवजा दिलाने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार करेगी. इससे पहले सीएम योगी अदित्यनाथ मकर संक्रांति से प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू करने का एलान किया था.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 6:24 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि वह कोरोना वायरस वैक्सीन नहीं लगाएंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर उन्हें भरोसा नहीं है लिहाजा वह कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाएंगे. यादव ने कहा कि बीजेपी की वैक्सीन पर उन्हें भरोसा नहीं है.

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा था कि लोगों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया कि इस महीने मकर संक्रांति से प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.

उन्होंने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन की स्थिति कोरोना को लेकर बहुत खराब है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में कोरोना के खिलाफ भारत में लड़ाई काफी सफल रही है.

सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है, उसके बावजूद भी सरकार रोजगार देने की बात कर रही है. भाजपा सरकार लोगों को ठगने का काम कर रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के चलते लोगों को जाति और धर्म के नाम पर लड़ाने का काम करती है, लेकिन हम सब लड़ने वाले नहीं हैं.

देश में लंबे समय से हम एक साथ रह रहे हैं और हमारी एकता और अखंडता किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं पड़ सकती, इसी का नतीजा है कि एक साथ हिंदू मुस्लिम सिख सभी धर्मों के लोग नए वर्ष में समाजवादी पार्टी को आशीर्वाद देने पहुंचे हैं.

पढ़ें - खुशखबरी : देशभर में हर किसी के लिए मुफ्त होगी कोरोना वैक्सीन, हर्षवर्धन ने किया एलान

किसानों को दिलाएंगे 6 गुना मुआवजा
खिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या में किसानों की स्थिति को बेहतर करने के लिए काम किया जाएगा. अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो अयोध्या में सर्किल रेट को बढ़ाकर किसानों को भूमि अधिग्रहण के बदले 6% अधिक मुआवजा दिलाने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार करेगी.

सपा कार्यालय पर पहुंचे समाज के प्रतिनिधियों ने अखिलेश यादव को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए वर्ष 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने की कामना की. इस दौरान अखिलेश यादव ने अयोध्या को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार आगामी विधानसभा चुनाव में बनती है, तो अयोध्या की जनता को नगर निगम द्वारा लिए जाने वाले टैक्स नहीं देने होंगे.

मीडिया को संबोधित करते अखिलेश यादव

रणजीत सिंह पटेल ने ज्वाइन की समाजवादी पार्टी
पूर्व पीसीएस अधिकारी रणजीत सिंह पटेल ने शनिवार को समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रणजीत सिंह पटेल को पार्टी ज्वाइन कराई. बताते चलें रणजीत सिंह पटेल पूर्व पीसीएस अधिकारी हैं और वह एक बार बसपा के टिकट से प्रतापगढ़ से चुनाव भी लड़ चुके हैं वर्तमान में इनकी पत्नी विधायक हैं.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि वह कोरोना वायरस वैक्सीन नहीं लगाएंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर उन्हें भरोसा नहीं है लिहाजा वह कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाएंगे. यादव ने कहा कि बीजेपी की वैक्सीन पर उन्हें भरोसा नहीं है.

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा था कि लोगों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया कि इस महीने मकर संक्रांति से प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.

उन्होंने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन की स्थिति कोरोना को लेकर बहुत खराब है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में कोरोना के खिलाफ भारत में लड़ाई काफी सफल रही है.

सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है, उसके बावजूद भी सरकार रोजगार देने की बात कर रही है. भाजपा सरकार लोगों को ठगने का काम कर रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के चलते लोगों को जाति और धर्म के नाम पर लड़ाने का काम करती है, लेकिन हम सब लड़ने वाले नहीं हैं.

देश में लंबे समय से हम एक साथ रह रहे हैं और हमारी एकता और अखंडता किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं पड़ सकती, इसी का नतीजा है कि एक साथ हिंदू मुस्लिम सिख सभी धर्मों के लोग नए वर्ष में समाजवादी पार्टी को आशीर्वाद देने पहुंचे हैं.

पढ़ें - खुशखबरी : देशभर में हर किसी के लिए मुफ्त होगी कोरोना वैक्सीन, हर्षवर्धन ने किया एलान

किसानों को दिलाएंगे 6 गुना मुआवजा
खिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या में किसानों की स्थिति को बेहतर करने के लिए काम किया जाएगा. अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो अयोध्या में सर्किल रेट को बढ़ाकर किसानों को भूमि अधिग्रहण के बदले 6% अधिक मुआवजा दिलाने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार करेगी.

सपा कार्यालय पर पहुंचे समाज के प्रतिनिधियों ने अखिलेश यादव को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए वर्ष 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने की कामना की. इस दौरान अखिलेश यादव ने अयोध्या को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार आगामी विधानसभा चुनाव में बनती है, तो अयोध्या की जनता को नगर निगम द्वारा लिए जाने वाले टैक्स नहीं देने होंगे.

मीडिया को संबोधित करते अखिलेश यादव

रणजीत सिंह पटेल ने ज्वाइन की समाजवादी पार्टी
पूर्व पीसीएस अधिकारी रणजीत सिंह पटेल ने शनिवार को समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रणजीत सिंह पटेल को पार्टी ज्वाइन कराई. बताते चलें रणजीत सिंह पटेल पूर्व पीसीएस अधिकारी हैं और वह एक बार बसपा के टिकट से प्रतापगढ़ से चुनाव भी लड़ चुके हैं वर्तमान में इनकी पत्नी विधायक हैं.

Last Updated : Jan 2, 2021, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.