ETV Bharat / bharat

कोरोना संकट : यूपी सीएम की नोएडा के अधिकारियों को फटकार, डीएम का तबादला - कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ सोमवार को नोएडा पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. दूसरी ओर नोएडा के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह द्वारा छुट्टी मांगे जाने पर प्रदेश शासन ने न सिर्फ राजस्व बोर्ड में उनका तबादला कर दिया बल्कि उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है. पढ़ें पूरी खबर...

यूपी सीएम
यूपी सीएम
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 9:36 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना का कहर पूरे देश में जारी है. उत्तर प्रदेश में इस वायरस का संक्रमण जोरों पर फैल रहा है. दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिले के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

योगी आदित्यनाथ ने गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में कमिश्नर आलोक सिंह, डीएम बी.एन. सिंह, सीएमओ अनुराग भार्गव व अन्य अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान पिछले दिनों दिल्ली से उत्तर प्रदेश की तरफ पलायन कर रहे मजदूरों को रोकने पर विफल रहे अधिकारियों ने जब सफाई देनी चाही तो उन्होंने कहा, 'बकवास बंद करो. बकवास कर-करके माहौल खराब कर दिया है. दो महीने से आप लोग क्या कर रहे थे.'

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

वहीं दूसरी ओर नोएडा के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा, 'मैं गौतमबुद्ध नगर का जिलाधिकारी नहीं रहना चाहता हूं, मुझे छुट्टी दे दीजिए.'

etvbharat
बीएन सिंह का पत्र.

जिलाधिकारी बीएन सिंह का राजस्व बोर्ड में ट्रांसफर, सुभाष एल.वाई. नए डीएम
प्रदेश शासन ने भी फौरी कार्रवाई की और बी.एन. सिंह का राजस्व बोर्ड में तबादला कर दिया. उनकी जगह सुभाष एल.वाई को गौतम बुद्ध नगर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. वह पिछले साल महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के डीएम का दायित्व निभा चुके हैं.

आलोक टंडन करेंगे बीएन सिंह के खिलाफ विभागीय जांच
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आर.के. तिवारी ने जानकारी दी कि गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच आलोक टंडन द्वारा की जाएगी. उनकी जगह जिलाधिकारी के पद पर सुहास एल. वाई. की तैनाती की गई है.

मुख्य सचिव तिवारी ने कहा कि गौतमबुद्धनगर में कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा में पाया गया कि जिलाधिकारी के स्तर पर समन्वय में काफी कमी पाई गई. पॉजिटिव पाए गए लोगों को क्वारंटाइन करने में भी कमी पाई गई, जिसके कारण पॉजिटिव मामले बढ़े हैं.

इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के बाद रोजी रोटी का संकट झेल रहे मजदूरों से भी मुलाकात की और उन्हें राहत सामग्री मुहैया कराई. इसके साथ ही उन्होंने ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में बने आइसोलेशन व क्वारंटाइन सेंटर का भी जायजा लिया.

यूपी सीएम
नोएडा में मजदूरों से मुलाकात करते सीएम योगी.

उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने पलायन कर रहे मजदूरों के लिए यूपी भवन में बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया.

इससे पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने केजरीवाल को आश्वस्त किया था कि दिल्ली की जनता का उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से ख्याल रखा जाएगा.

नई दिल्ली : कोरोना का कहर पूरे देश में जारी है. उत्तर प्रदेश में इस वायरस का संक्रमण जोरों पर फैल रहा है. दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिले के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

योगी आदित्यनाथ ने गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में कमिश्नर आलोक सिंह, डीएम बी.एन. सिंह, सीएमओ अनुराग भार्गव व अन्य अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान पिछले दिनों दिल्ली से उत्तर प्रदेश की तरफ पलायन कर रहे मजदूरों को रोकने पर विफल रहे अधिकारियों ने जब सफाई देनी चाही तो उन्होंने कहा, 'बकवास बंद करो. बकवास कर-करके माहौल खराब कर दिया है. दो महीने से आप लोग क्या कर रहे थे.'

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

वहीं दूसरी ओर नोएडा के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा, 'मैं गौतमबुद्ध नगर का जिलाधिकारी नहीं रहना चाहता हूं, मुझे छुट्टी दे दीजिए.'

etvbharat
बीएन सिंह का पत्र.

जिलाधिकारी बीएन सिंह का राजस्व बोर्ड में ट्रांसफर, सुभाष एल.वाई. नए डीएम
प्रदेश शासन ने भी फौरी कार्रवाई की और बी.एन. सिंह का राजस्व बोर्ड में तबादला कर दिया. उनकी जगह सुभाष एल.वाई को गौतम बुद्ध नगर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. वह पिछले साल महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के डीएम का दायित्व निभा चुके हैं.

आलोक टंडन करेंगे बीएन सिंह के खिलाफ विभागीय जांच
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आर.के. तिवारी ने जानकारी दी कि गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच आलोक टंडन द्वारा की जाएगी. उनकी जगह जिलाधिकारी के पद पर सुहास एल. वाई. की तैनाती की गई है.

मुख्य सचिव तिवारी ने कहा कि गौतमबुद्धनगर में कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा में पाया गया कि जिलाधिकारी के स्तर पर समन्वय में काफी कमी पाई गई. पॉजिटिव पाए गए लोगों को क्वारंटाइन करने में भी कमी पाई गई, जिसके कारण पॉजिटिव मामले बढ़े हैं.

इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के बाद रोजी रोटी का संकट झेल रहे मजदूरों से भी मुलाकात की और उन्हें राहत सामग्री मुहैया कराई. इसके साथ ही उन्होंने ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में बने आइसोलेशन व क्वारंटाइन सेंटर का भी जायजा लिया.

यूपी सीएम
नोएडा में मजदूरों से मुलाकात करते सीएम योगी.

उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने पलायन कर रहे मजदूरों के लिए यूपी भवन में बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया.

इससे पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने केजरीवाल को आश्वस्त किया था कि दिल्ली की जनता का उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से ख्याल रखा जाएगा.

Last Updated : Mar 30, 2020, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.