ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी से मिले सीएम जगन रेड्डी, राज्य के विशेष दर्जे और पोलावरम पर चर्चा

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 10:13 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 4:34 AM IST

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. उन्होंने इस मुलाकात के दौरान राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. सूत्रों ने बताया कि उनकी बैठक 90 मिनट तक चली. पढ़ें पूरी खबर...

CM jagan meets modi
फाइल फोटो

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां मुलाकात की और राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास पर दोनों नेताओं के बीच हुई 90 मिनट की चर्चा के दौरान रेड्डी ने राज्य के विभाजन के बाद केंद्र पर बकाया केंद्रीय अनुदान को जल्दी से जल्दी जारी करने की मांग की.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिये जाने की लबित मांग पर केंद्र की मंजूरी की मांग की. इसके अलावा उन्होंने पोलावरम सिंचाई परियोजना पर खर्च 3880 करोड़ की प्रतिपूर्ति की भी मांग की.

सूत्रों ने बताया कि राज्य से विधान परिषद को समाप्त करने संबंधी विधानसभा में पारित प्रस्ताव पर संसद की मंजूरी की भी मांग रेड्डी ने प्रधानमंत्री से की.

पढ़ें-विशेष लेख : विधान परिषद का औचित्य

प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के कई सांसद भी थे.

बता दें कि रेड्डी ने 23 मार्च को तेलुगु नव वर्ष पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है. इस कार्यक्रम में राज्य के 25 लाख भूमिहीन गरीबों को घर बनाने के लिए भूमी दी जाएगी.

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां मुलाकात की और राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास पर दोनों नेताओं के बीच हुई 90 मिनट की चर्चा के दौरान रेड्डी ने राज्य के विभाजन के बाद केंद्र पर बकाया केंद्रीय अनुदान को जल्दी से जल्दी जारी करने की मांग की.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिये जाने की लबित मांग पर केंद्र की मंजूरी की मांग की. इसके अलावा उन्होंने पोलावरम सिंचाई परियोजना पर खर्च 3880 करोड़ की प्रतिपूर्ति की भी मांग की.

सूत्रों ने बताया कि राज्य से विधान परिषद को समाप्त करने संबंधी विधानसभा में पारित प्रस्ताव पर संसद की मंजूरी की भी मांग रेड्डी ने प्रधानमंत्री से की.

पढ़ें-विशेष लेख : विधान परिषद का औचित्य

प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के कई सांसद भी थे.

बता दें कि रेड्डी ने 23 मार्च को तेलुगु नव वर्ष पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है. इस कार्यक्रम में राज्य के 25 लाख भूमिहीन गरीबों को घर बनाने के लिए भूमी दी जाएगी.

Last Updated : Mar 1, 2020, 4:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.