अमरावती: आंध्र प्रदेश के नये मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने शनिवार को अपना पदभार संभाला. अमरावती स्थित राज्य सचिवालय में अपना पद संभालने से पहले रेड्डी ने अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने अपने पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी की तस्वीर को भी नमन किया.
बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने एक अनोखा फैसला भी लिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में एक नहीं, बल्कि पांच डिप्टी सीएम नियुक्त किये जाएंगे. अभी तक देश के किसी भी राज्य में ऐसा पहले कभी नहीं किया गया.
पढ़ें: गुरुवायूर के कृष्ण मंदिर में पीएम मोदी ने की विशेष पूजा
रेड्डी के मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और कापू समुदाय से एक-एक डेप्युटी सीएम होंगे. उन्होंने शुक्रवार को पार्टी विधायकों की बैठक के बाद यह ऐलान किया.
रेड्डी ने अपने सभी विधायकों को लोगों की समस्याओं को लेकर सावधानी से काम करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि लोगों की निगाहें सरकार के प्रदर्शन पर हैं और उन्हें लोगों को वाईएसआरसीपी की सरकार और पिछली सरकार के बीच अंतर दिखाना है.
गौरतलब है कि, राज्य में शानदार प्रदर्शन करते हुए वाईएसआरसीपी ने विधानसभा चुनाव में 175 में से 151 सीटें अपने नाम कीं. चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. पार्टी को सिर्फ 23 सीटें हाथ लगीं.
वहीं, आंध्र प्रदेश के नए मंत्रिमंडल ने आज यहां शपथ ली. मंत्रिमंडल में 25 मंत्री शामिल हैं.
राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन ने वेलागापुडी में राज्य सचिवालय के पास आयोजित एक समारोह में तीन महिलाओं सहित नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इससे पहले मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने 30 मई को अकेले शपथ ली थी.