ETV Bharat / bharat

केंद्र सरकार को हेमंत सोरेन की चेतावनी, अंधेरे में डूब जाएगा देश - केंद्र सरकार को हेमंत सोरेन की चेतावनी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पीठ में खंजर मारना बंद करे. झारखंड के लोग भीख नहीं मांगते. जरूरत पड़ी तो अपना हक छीनकर ले लेंगे.

hemant soren
हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 4:23 PM IST

देवघर : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार को कड़ी चेतावनी दी है. देवघर में लोगों को संबोधित करते हुए हेमंत केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि हमने लड़कर राज्य लिया है, जरूरत पड़ी तो लड़कर अपना हक भी लेंगे. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार अपना रवैया नहीं बदलती है, तो अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार रहे.

हाल में केंद्र के निर्देश पर आरबीआई ने राज्य सरकार के खाते से बकाया राशि काट ली थी. यह डीवीसी की बकाया राशि की पहली किस्त के रूप में काटी गई थी. देवघर में इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा ले रही है. उन्होंने केंद्र को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जिस राज्य से पूरा देश जगमगाता है, उसने अगर अपना हाथ खींच लिया तो पूरा देश अंधेरे में डूब जाएगा.

हेमंत सोरेन ने दी केंद्र को चेतावनी.

हेमंत सोरेन ने कहा कि इस राज्य को पाने के लिए जब हमने आर्थिक नाकेबंदी की थी, तो पूरा देश रोया था. इसके साथ ही कहा कि हम भीख नहीं मांगेंगे, हम अपना अधिकार लड़कर लेना जानते हैं.

इसे भी पढे़ं- अंतिम चयनित से अधिक अंक आने के बाद भी नहीं मिली नौकरी, हाई कोर्ट ने याचिका किया खारिज

वहीं, सीएम ने कहा कि झारखंड की आर्थिक स्थिति कैसी है, इसकी जानकारी केंद्र सरकार को भी है. बावजूद इसके राज्य सरकार के खाते से बिना जानकारी दिए पैसे निकाल लिए गए. यह सही नहीं है. केंद्र ने पीठ में खंजर मारने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले पर वह पुरजोर तरीके से अपनी बात रखेंगे और प्रधानमंत्री को न सिर्फ पत्र लिखेंगे, बल्कि उनसे बात भी करेंगे.

देवघर : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार को कड़ी चेतावनी दी है. देवघर में लोगों को संबोधित करते हुए हेमंत केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि हमने लड़कर राज्य लिया है, जरूरत पड़ी तो लड़कर अपना हक भी लेंगे. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार अपना रवैया नहीं बदलती है, तो अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार रहे.

हाल में केंद्र के निर्देश पर आरबीआई ने राज्य सरकार के खाते से बकाया राशि काट ली थी. यह डीवीसी की बकाया राशि की पहली किस्त के रूप में काटी गई थी. देवघर में इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा ले रही है. उन्होंने केंद्र को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जिस राज्य से पूरा देश जगमगाता है, उसने अगर अपना हाथ खींच लिया तो पूरा देश अंधेरे में डूब जाएगा.

हेमंत सोरेन ने दी केंद्र को चेतावनी.

हेमंत सोरेन ने कहा कि इस राज्य को पाने के लिए जब हमने आर्थिक नाकेबंदी की थी, तो पूरा देश रोया था. इसके साथ ही कहा कि हम भीख नहीं मांगेंगे, हम अपना अधिकार लड़कर लेना जानते हैं.

इसे भी पढे़ं- अंतिम चयनित से अधिक अंक आने के बाद भी नहीं मिली नौकरी, हाई कोर्ट ने याचिका किया खारिज

वहीं, सीएम ने कहा कि झारखंड की आर्थिक स्थिति कैसी है, इसकी जानकारी केंद्र सरकार को भी है. बावजूद इसके राज्य सरकार के खाते से बिना जानकारी दिए पैसे निकाल लिए गए. यह सही नहीं है. केंद्र ने पीठ में खंजर मारने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले पर वह पुरजोर तरीके से अपनी बात रखेंगे और प्रधानमंत्री को न सिर्फ पत्र लिखेंगे, बल्कि उनसे बात भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.