चंडीगढ़ : भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. इस वायरस का संक्रमण रोकने के लिए केंद्र व कई राज्य सरकारों ने स्कूल-कॉलेज से लेकर सिनेमा घर व माल एवं ज्यादातर सार्वजनिक स्थलों को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं. इस क्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना वायरस को बड़ी आपदा करार देते कहा है कि इसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था में बड़ी गिरावट आएगी.
कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से स्थिति खराब है. अगर यह और फैलता है तो चीजें ज्यादा खराब हो जाएंगी.
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक सम्मेलन में कहा, 'हमे सुरक्षा के नजरिए से अपनी पुरानी आदतों में बदलाव की जरूरत है, जिसमें हाथ मिलाने वाली सभ्यता भी शामिल है.'
अमरिंदर ने भारत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की.
बता दें कि पंजाब सरकार इस समस्या से निबटने के लिए कदम उठा रही है, लेकिन लोगों को खतरों का एहसास करना और आत्म-सावधानी बरतना है. गौर करने वाली बात यह है कि पंजाब में कोरोना वायरस से अब तक सिर्फ एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है.
पढ़ें : कोरोना संक्रमण के दूसरे स्टेज में है भारत, 72 लैबों में हो रही जांच : आईसीएमआर
वैसे कोरोना वायरस से अब तक भारत में कुल 137 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इनमें तीन लोगों की मौत हो हुई है जबकि 14 लोग इस संक्रमण से छुटकारा पाते हुए स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं.