कोलकाला: पश्चिम बंगाल में हावड़ा कोर्ट के वकीलों और हावड़ा नगर निगम के अधिकारियों के बीच बुधवार को कोर्ट परिसर में झड़प हो गई. सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया.
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक हावड़ा नगर निगम के कर्मचारियों और हावड़ा कोर्ट के वकीलों के बीच जमकर हाथापाई हुई. हाथापाई कई लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, गाड़ी पार्क करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच संघर्ष शुरू हुआ. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस के अलावा रैफ को भी मौके पर उतारा गया है. घटनास्थल पर मंत्री अरुप राय समेत अन्य पहुंचे हैं.