कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच फिर से झड़प हुई है.
इस घटना के बाद टीएमसी नेता ने केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ बयान दिया है. उन्होंने इनकी तुलना बंदर से की है. आसनसोल के मेयर और टीएमसी नेता जी तिवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा वाले हमला करने के मकसद से आए थे. लेकिन वे दरवाजे तक भी नहीं पहुंच सके.
तिवारी ने कहा कि बाबुल सुप्रियो अगर आप भाजपा के बंदर हैं, तो हमारे लिए आपके लिए पिंजड़ा तैयार है.
आपको बता दें कि आसनसोल में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प शुक्रवार को झड़प हुई थी. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठी भी चलाई. साथ ही बीजेपी के 13 कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया गया.