तिरुपति: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और उनकी पत्नी ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की. इस बात की जानकारी भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के एक अधिकारी ने दी.
न्यायमूर्ति गोगोई के मंदिर आने पर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारियों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया.
पहाड़ियों पर रात गुजारने के बाद न्यायधीश गोगोई ने भगवान वेंकटेश्वर के मुख्य देवता के लिए आयोजित एक घंटे के 'अभिषेकम' में भाग लिया.
पढ़ें- फडणवीस ने प्रज्ञा की टिप्पणी पर कहा- 'हम इसका समर्थन नहीं करते'
आपको बता दें कि न्यायधीश गोगोई की तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की यह तीसरी यात्रा है. इससे पहले उन्होंने 18 नवंबर और 3 फरवरी को भी वेंकटेश्वर के मंदिर में पूजा की थी.