ETV Bharat / bharat

CJI रंजन गोगोई ने की भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में पूजा अर्चना - ranjan gogoi do pray in Venkateswara temple

न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और उनकी पत्नी ने भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में पूजा अर्चना की. जहां पर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

पत्नी के साथ न्यायमूर्ति रंजन गोगोई.
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 1:50 PM IST

तिरुपति: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और उनकी पत्नी ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की. इस बात की जानकारी भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के एक अधिकारी ने दी.

वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा करते न्यायमूर्ति रंजन गोगोई.

न्यायमूर्ति गोगोई के मंदिर आने पर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारियों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया.

पहाड़ियों पर रात गुजारने के बाद न्यायधीश गोगोई ने भगवान वेंकटेश्वर के मुख्य देवता के लिए आयोजित एक घंटे के 'अभिषेकम' में भाग लिया.

पढ़ें- फडणवीस ने प्रज्ञा की टिप्पणी पर कहा- 'हम इसका समर्थन नहीं करते'

आपको बता दें कि न्यायधीश गोगोई की तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की यह तीसरी यात्रा है. इससे पहले उन्होंने 18 नवंबर और 3 फरवरी को भी वेंकटेश्वर के मंदिर में पूजा की थी.

तिरुपति: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और उनकी पत्नी ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की. इस बात की जानकारी भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के एक अधिकारी ने दी.

वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा करते न्यायमूर्ति रंजन गोगोई.

न्यायमूर्ति गोगोई के मंदिर आने पर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारियों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया.

पहाड़ियों पर रात गुजारने के बाद न्यायधीश गोगोई ने भगवान वेंकटेश्वर के मुख्य देवता के लिए आयोजित एक घंटे के 'अभिषेकम' में भाग लिया.

पढ़ें- फडणवीस ने प्रज्ञा की टिप्पणी पर कहा- 'हम इसका समर्थन नहीं करते'

आपको बता दें कि न्यायधीश गोगोई की तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की यह तीसरी यात्रा है. इससे पहले उन्होंने 18 नवंबर और 3 फरवरी को भी वेंकटेश्वर के मंदिर में पूजा की थी.

ZCZC
PRI ESPL NAT
.TIRUPATI MES3
CJI-VISIT
CJI Gogoi offers prayers at Lord Venkateswara temple in hills
Tirupati, Apr 19 (PTI) Chief Justice of India
(CJI) Justice Ranjan Gogoi and his wife offered prayers in the
shrine of Lord Venkateswara at Tirumala Hills near here
Friday, a temple official said.
          On his arrival at the shrine, Justice Gogoi was
given a traditional reception by the officials of the Tirumala
Tirupati Devasthanams (TTD) that governs the shrine.
          After an overnight stay in the hills, Justice
Gogoi took part in an hour-long 'abhishekam' (celestial bath)
ritual conducted for the main deity of Lord Venkateswara at
the over 2,000-year old shrine amid chanting of Vedic hymns, a
temple official told PTI.
This was his third visit as the chief justice of
India to the shrine.
          He had offered prayers to Lord Venkateswara on
November 18 last and on February 3, the official added. PTI
NVG
NVG
04191721
NNNN

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.