नई दिल्ली : भारत के प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे के आवास पर एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण पर चर्चा हुई और उच्चतम न्यायालय के कामकाज को सीमित करने की संभावना पर विचार-विमर्श हुआ.
गौरतलब है कि इस बैठक में सीजेआई के अलावा न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा और न्यायमूर्ति यू यू ललित भी शामिल हुए. यह जानकारी वकील और उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन के सचिव अशोक अरोड़ा ने दी. अरोड़ा भी बैठक में शामिल हुए.
अरोड़ा ने कहा, 'कोविड-19 के बारे में बृहस्पतिवार की शाम सात बजे सीजेआई के आवास पर बैठक हुई, जिसमें न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा और न्यायमूर्ति यू यू ललित, अटॉर्नी जनरल, सोलीसीटर जनरल, एससीबीए के सचिव, सु्प्रीम कोर्ट एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन और स्वास्थ्य एवं कानून मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए.'
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत, 76 पहुंची संक्रमित लोगों की संख्या
उन्होंने कहा कि न्यायाधीश शुक्रवार की दोपहर तक निर्णय करेंगे कि क्या उच्चतम न्यायालय में चल रही छुट्टी को आगे बढ़ाया जाए या इसके कामकाज को सीमित किया जाए.