ETV Bharat / bharat

सीआईएसएफ के जवान ने AK 47 से गोली मारकर की आत्महत्या, 21 फरवरी को थी शादी - CISF बी रंजीत ने AK-47 से खुद को मारी गोली

भीलवाड़ा जिले के हनुमानगर थाना इलाके में मंगलवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां सीआईएसएफ (CISF) के एक जवान ने खुद को AK-47 से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद सीआईएसएफ बटालियन परिसर में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को टोंक जिले के देवली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.

bhilwara
bhilwara
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 7:54 PM IST

भीलवाड़ा : जिले के हनुमाननगर थाना क्षेत्र स्थित सीआईएसएफ की नवीं रिजर्व बटालियन में कार्यरत तमिलानाडु निवासी बी रंजीत ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान कार्यालय के गेट नंबर 2 पर सुरक्षा कर्मी के तौर पर तैनात था. जहां मंगलवार अलसुबह अपने ही हथियार एके-47 से उसने खुद को गोली मारी थी. वहीं आत्‍महत्‍या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

हनुमान नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए देवली कस्‍बे स्थित राजकीय चिकित्‍सालय की मोर्चरी में रखवाया है. जहां परिजनों के आने पर पोस्‍टमार्टम किया जाएगा. जवान 14 दिसंबर को छुट्टियों से बटालियन में लौटा था और उसकी 21 फरवरी को शादी होनी थी.

सीआईएसएफ के जवान ने की आत्महत्या.

बता दें कि तमिलनाडु निवासी बी रंजीत सीआईएसएफ की नवीं रिजर्व बटालियन में कार्यरत था. वह सुबह सीआईएसएफ परिसर के गेट नंबर 2 पर ड्यूटी कर रहा था. उसके पास एके-47 थी. अलसुबह उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद रिजर्व बटालियन में सनसनी फैल गई. सूचना पर स्थानीय हनुमाननगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया और देवली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद शव पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

पढ़ें- 'किराए के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र जल्द से जल्द स्कूलों में शिफ्ट किए जाएं'

जवान के घर में शादी की शहनाई बचने की जगह छाया मौत का मातम

जानकारी के अनुसार बी रंजीत पिछले दिनों छुट्टी पर अपने घर गया हुआ था. वह 14 दिसंबर को ही छुट्टी खत्म कर अपने घर से ड्यूटी पर लौटा था. उसकी सगाई हो गई थी. आगामी 21 फरवरी को शादी होने वाली थी. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है. सीआईएसएफ के अधिकारियों से जवान की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली जा रही है.

भीलवाड़ा : जिले के हनुमाननगर थाना क्षेत्र स्थित सीआईएसएफ की नवीं रिजर्व बटालियन में कार्यरत तमिलानाडु निवासी बी रंजीत ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान कार्यालय के गेट नंबर 2 पर सुरक्षा कर्मी के तौर पर तैनात था. जहां मंगलवार अलसुबह अपने ही हथियार एके-47 से उसने खुद को गोली मारी थी. वहीं आत्‍महत्‍या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

हनुमान नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए देवली कस्‍बे स्थित राजकीय चिकित्‍सालय की मोर्चरी में रखवाया है. जहां परिजनों के आने पर पोस्‍टमार्टम किया जाएगा. जवान 14 दिसंबर को छुट्टियों से बटालियन में लौटा था और उसकी 21 फरवरी को शादी होनी थी.

सीआईएसएफ के जवान ने की आत्महत्या.

बता दें कि तमिलनाडु निवासी बी रंजीत सीआईएसएफ की नवीं रिजर्व बटालियन में कार्यरत था. वह सुबह सीआईएसएफ परिसर के गेट नंबर 2 पर ड्यूटी कर रहा था. उसके पास एके-47 थी. अलसुबह उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद रिजर्व बटालियन में सनसनी फैल गई. सूचना पर स्थानीय हनुमाननगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया और देवली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद शव पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

पढ़ें- 'किराए के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र जल्द से जल्द स्कूलों में शिफ्ट किए जाएं'

जवान के घर में शादी की शहनाई बचने की जगह छाया मौत का मातम

जानकारी के अनुसार बी रंजीत पिछले दिनों छुट्टी पर अपने घर गया हुआ था. वह 14 दिसंबर को ही छुट्टी खत्म कर अपने घर से ड्यूटी पर लौटा था. उसकी सगाई हो गई थी. आगामी 21 फरवरी को शादी होने वाली थी. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है. सीआईएसएफ के अधिकारियों से जवान की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.