पारादीप : ओडिशा के पारादीप में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान ने कथित तौर पर अपने सहकर्मी की चार वर्षीया बेटी को चॉकलेट देने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी तमिलनाडु का रहने वाला है और यहां इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के आवासीय परिसर में तैनात था.
जगतसिंहपुर जिले के सहायक पुलिस अधीक्षक बी.सी. मिश्रा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने कहा कि आरोपी पीड़िता को जानता था, जो आरोपी के एक सहकर्मी की बेटी है. आरोपी का सहकर्मी पारादीप स्थित आईओसीएल की रिफाइनरी परियोजना में तैनात है.
पढ़ें- वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह : सोनिया की तरह दोषियों को माफ कर दें निर्भया की मां
सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात आरोपी ने शुक्रवार को कथित तौर पर बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस ने कहा कि बच्ची के परिवार द्वारा शनिवार को अभयचंदपुर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
बच्ची का चिकित्सकीय परीक्षण हो चुका है और आगे की जांच जारी है.