ETV Bharat / bharat

सीआईएससीई : 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का यहां देखें एग्जाम शेड्यूल - इंप्रूवमेंट परीक्षा

कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा 6 से 9 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की जायेगी. सीबीएससी ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है.

compartmental exams
कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 3:39 PM IST

नई दिल्ली : काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE 10वीं और ISC 12वीं कक्षा के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. कंपार्टमेंट परीक्षाओं के अलावा काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन उन छात्रों के लिए भी सुधार (इम्प्रूवेमेंट )परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहा है. जो परिणामों से संतुष्ट नहीं थे.

कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा 6 से 9 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा डेटशीट कंपार्टमेंट के साथ-साथ सुधार परीक्षाओं के लिए है. छात्र बोर्ड की वेबसाइट cisce.org पर लॉग इन करके परीक्षा के लिए समय सारिणी डाउनलोड कर सकते हैं. या कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट एग्जाम 2020 की डेटशीट पीडीएफ फाइल का सीधा लिंक से देख सकते हैं.

https://www.cisce.org/newsdetail.aspx?NewsId=62 – Select “Compartmental & Improvement Examinations”.

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं को बीच में स्थगित करना पड़ा था. बोर्ड ने छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने और परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का फैसला किया है, ताकि छात्र कॉलेजों में प्रवेश ले सकें और इसके आधार पर बिना पूरे साल इंतजार किए आगे की पढ़ाई कर सकें. यूजीसी दिशानिर्देशों के अनुसार विश्वविद्यालयों को 31 अक्टूबर 2020 तक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया है और इसके अनुरूप आईसीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम 2020, 17 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा. कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा उसी दिन यानी 17 अक्टूबर 2020 को की जाएगी.

बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार आईसीएसई परीक्षा 6 और 7 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएगी. कक्षा 10 वीं के छात्रों के लिए सुधार परीक्षा 6 अक्टूबर से शुरू होगी और 9 अक्टूबर 2020 तक जारी रहेगी. विस्तृत जानकारी नीचे डेटशीट पर देंखें

आईसीएसई (कक्षा 10वीं) के छात्रों के लिए समय सारणी

कंपार्टमेंट परीक्षा
दिन दिनांक विषय
मंगलवार 6अक्टूबरदूसरी भाषाएँ (बंगाली, गुजराती, कन्नड़, नेपाली, ओडिया, तेलुगु), इतिहास और सिविक (एचसीजी पेपर 1), गणित, भौतिकी (विज्ञान पेपर 1), वाणिज्यिक अध्ययन (समूह II वैकल्पिक), पर्यावरण विज्ञान (समूह II वैकल्पिक)
इम्प्रूवमेंट परीक्षा
मंगलवार 6अक्टूबर हिंदी
बुधवार 7अक्टूबर रसायन विज्ञान (विज्ञान पेपर 2)
बुधवार 7अक्टूबर भूगोल (एचसीजी पेपर 2)
गुरुवार 8 अक्टूबरजीव विज्ञान (विज्ञान पेपर 3), अर्थशास्त्र (समूह II वैकल्पिक)
शुक्रवार 9अक्टूबर शारीरिक शिक्षा (पीएच) , कंप्यूटर , वाणिज्यिक

आईएससी ( कक्षा 12वीं) के छात्रों के लिए डेटशीट

कक्षा 12 के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 एक ही दिन यानी 6 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएगी, जबकि 6 और 7 अक्टूबर 2020 को सुधार परीक्षा आयोजित की जाएगी.

मंगलवार 6अक्टूबर हिंदी, उर्दू, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, ऐकाउट्स, गणित, भौतिकी (पेपर 1), रसायन विज्ञान (पेपर 1) थ्योरी, फैशन डिजाइनिंग (पेपर-1)थ्योरी , कंप्यूटर थ्योरी विज्ञान (पेपर 1) , शारीरिक शिक्षा थ्योरी , पर्यावरण विज्ञान
इंप्रूवमेंट परीक्षा
मंगलवार 6अक्टूबर कला - 5 शिल्प, मनोविज्ञान, जीव विज्ञान (पेपर 1) थ्योरी
बुधवार 7अक्टूबर

बिजनेस स्टडीज

नई दिल्ली : काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE 10वीं और ISC 12वीं कक्षा के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. कंपार्टमेंट परीक्षाओं के अलावा काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन उन छात्रों के लिए भी सुधार (इम्प्रूवेमेंट )परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहा है. जो परिणामों से संतुष्ट नहीं थे.

कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा 6 से 9 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा डेटशीट कंपार्टमेंट के साथ-साथ सुधार परीक्षाओं के लिए है. छात्र बोर्ड की वेबसाइट cisce.org पर लॉग इन करके परीक्षा के लिए समय सारिणी डाउनलोड कर सकते हैं. या कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट एग्जाम 2020 की डेटशीट पीडीएफ फाइल का सीधा लिंक से देख सकते हैं.

https://www.cisce.org/newsdetail.aspx?NewsId=62 – Select “Compartmental & Improvement Examinations”.

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं को बीच में स्थगित करना पड़ा था. बोर्ड ने छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने और परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का फैसला किया है, ताकि छात्र कॉलेजों में प्रवेश ले सकें और इसके आधार पर बिना पूरे साल इंतजार किए आगे की पढ़ाई कर सकें. यूजीसी दिशानिर्देशों के अनुसार विश्वविद्यालयों को 31 अक्टूबर 2020 तक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया है और इसके अनुरूप आईसीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम 2020, 17 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा. कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा उसी दिन यानी 17 अक्टूबर 2020 को की जाएगी.

बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार आईसीएसई परीक्षा 6 और 7 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएगी. कक्षा 10 वीं के छात्रों के लिए सुधार परीक्षा 6 अक्टूबर से शुरू होगी और 9 अक्टूबर 2020 तक जारी रहेगी. विस्तृत जानकारी नीचे डेटशीट पर देंखें

आईसीएसई (कक्षा 10वीं) के छात्रों के लिए समय सारणी

कंपार्टमेंट परीक्षा
दिन दिनांक विषय
मंगलवार 6अक्टूबरदूसरी भाषाएँ (बंगाली, गुजराती, कन्नड़, नेपाली, ओडिया, तेलुगु), इतिहास और सिविक (एचसीजी पेपर 1), गणित, भौतिकी (विज्ञान पेपर 1), वाणिज्यिक अध्ययन (समूह II वैकल्पिक), पर्यावरण विज्ञान (समूह II वैकल्पिक)
इम्प्रूवमेंट परीक्षा
मंगलवार 6अक्टूबर हिंदी
बुधवार 7अक्टूबर रसायन विज्ञान (विज्ञान पेपर 2)
बुधवार 7अक्टूबर भूगोल (एचसीजी पेपर 2)
गुरुवार 8 अक्टूबरजीव विज्ञान (विज्ञान पेपर 3), अर्थशास्त्र (समूह II वैकल्पिक)
शुक्रवार 9अक्टूबर शारीरिक शिक्षा (पीएच) , कंप्यूटर , वाणिज्यिक

आईएससी ( कक्षा 12वीं) के छात्रों के लिए डेटशीट

कक्षा 12 के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 एक ही दिन यानी 6 अक्टूबर 2020 को आयोजित की जाएगी, जबकि 6 और 7 अक्टूबर 2020 को सुधार परीक्षा आयोजित की जाएगी.

मंगलवार 6अक्टूबर हिंदी, उर्दू, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, ऐकाउट्स, गणित, भौतिकी (पेपर 1), रसायन विज्ञान (पेपर 1) थ्योरी, फैशन डिजाइनिंग (पेपर-1)थ्योरी , कंप्यूटर थ्योरी विज्ञान (पेपर 1) , शारीरिक शिक्षा थ्योरी , पर्यावरण विज्ञान
इंप्रूवमेंट परीक्षा
मंगलवार 6अक्टूबर कला - 5 शिल्प, मनोविज्ञान, जीव विज्ञान (पेपर 1) थ्योरी
बुधवार 7अक्टूबर

बिजनेस स्टडीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.