शिमला : क्रिसमस के अवसर पर देश के कोने-कोने में लोगों का उत्साह देखा गया. इस अवसर पर पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों से गुलजार हो गई है. क्रिसमस को लेकर बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचे हैं.
हालांकि इस बार व्हाइट क्रिसमस पर्यटकों को देखने को नहीं मिला, मौसम बिल्कुल साफ रहा. वहीं, पर्यटकों की आमद से पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों ने भी राहत की सांस ली है और शहर में करीब 70 फीसदी होटलों में ऑक्यूपेंसी फुल हो गई है. शिमला के होटलों में नए साल के लिए पर्यटक एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मनाया क्रिसमस
उत्तराखंड में भी क्रिसमस सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने आवास पर सांता क्लॉज के वेशभूषा में बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया. उनके साथ छोटे बच्चे में सांता क्लाज की ड्रेस पहने नजर आए. सांता क्लॉज बने हरीश रावत ने बच्चों को टॉफी और चॉकलेट बांटी.
अपने आवास पर क्रिसमस फेस्टिवल सेलिब्रेट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बच्चों को उपहार वितरित किए. इस दौरान उनके साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार के ऋषिकुल कॉलोनी में हुई नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में सांकेतिक मौन व्रत रखकर विरोध जताया.
क्रिसमस के उत्सव पर लोगों की भीड़
ओडिशा के मिलेनियम शहर से लेकर कंधमाल तक क्रिसमस के उत्सव पर लोगों की भीड़ देखी गई. कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पूर्ण पालन ओडिशा के मेहराब चर्च के परिसर में देखा गया.
स्थानीय प्रशासन द्वारा बहुत कम लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति दी गई थी. लोग मुख्य प्रार्थना कक्ष में प्रवेश करने से पहले कोविड के दिशानिर्देशों का पालन करते देखे गए.