रायगढ़ : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. सभी दलों ने चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. आज इसी कड़ी में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रायगढ़ के पेन इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे.
इसी दौरान फडणवीस के हेलीकॉप्टर का चक्का लैंडिंग के दौरान कीचड़ में फंस गया. जानकारी के मुताबिक फडणवीस सुरक्षित हैं.
हेलीकॉप्टर में फडणवीस के निजी सचिव (पीए), इंजीनियर, पायलट और को पायलट भी सवार थे. समय रहते पायलट की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा टल गया.
हेलीगो चार्टर प्राइवेट लिमिटेड का हेलीकॉप्टर था. अहमदनगर जिले के करजत इलाके में रैली खत्म करने के बाद रायगढ़ जा रहे थे फडणवीस.