लखनऊः लॉ छात्रा द्वारा यौन शोषण के आरोप में फंसे पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद की बुधवार शाम को हालत बिगड़ गई. चिन्मयानंद को सीने में दर्द और लो शुगर की, शिकायत के बाद शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में चिन्मयानंद का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल चिन्मयानंद की हालत स्थिर बनी हुई है.
दो दिन से बीमार चल रहे चिन्मयानंद स्वामी की हालत बुधवार को अचानक बिगड़ गई. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत सामान्य होने में कुछ वक्त लगेगा
आपको बता दें कि लॉ कॉलेज की छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.
पढ़ें: चिन्मयानंद मामले में SIT टीम ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- हाईकोर्ट में पेश करेंगे जांच रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस पूरे मामले की जांच उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित एसआईटी द्वारा की जा रही है.