नई दिल्ली: भारत सरकार के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के फैसले के बाद से, पाकिस्तान ने इस मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
गौरतलब है कि अब तक, चीन एकमात्र प्रमुख महाशक्ति है जिसने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के कदम का खुलकर विरोध किया है. ये सभी के बीच इमरान खान आने वाले दिनों में बीजिंग की एक और आधिकारिक यात्रा करने के लिए तैयार हैं.
इमरान-जिनपिंग की द्विपक्षीय बैठक
इस बात की संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तानी पीएम चीनी राष्ट्रपति जिंगपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान कश्मीर मुद्दे को उठाएंगे.
इस बैठक से उभरने वाली संभावनाओं के बारे में जानने के ईटीवी भारत ने भारत-चीन संबंध के विशेषज्ञ से मुलाकात की.
चीन पाक सांठगांठ
प्रो दीपक ने चीन-पाकिस्तान सांठगांठ को एक ग्राहक का संबंध बताया, जो कि पहले दिन भारत विरोधी भावना के साथ बना था.
उन्होंने यह दावा भी किया कि जैसा कि चीन ने वर्षों से भारत के साथ अपने द्विपक्षीय जुड़ाव को बढ़ाया है, उसने अब एक तटस्थ स्थान लिया है.
पढ़ेंः आने वाले 10 सालों में देश का सबसे विकसित राज्य होगा जम्मू कश्मीर : अमित शाह
चीन का समर्थन पूरे दिल से नहीं
उन्होंने कहा, अब भी चीन एकमात्र देश है, जिसने जिसने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर पर पाकिस्तान का समर्थन किया है. लेकिन यह पूरे दिल से समर्थन नहीं था. यह सिर्फ पाकिस्तान को खुश करने के लिए था.
चीन भारत के साथ संबंध जारी रखना चाहता है
यही नहीं, उन्होंने यह भी दावा किया कि चीन भारत के साथ अपने संबंधों को जारी रखना चाहता है क्योंकि उसका घरेलू परिदृश्य जिसमें हांगकांग में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन, उलीगर प्रांत में मुसलमानों के खिलाफ अत्याचार और कई अन्य चीजें शामिल हैं.
नवंबर 2018 में अपने कार्यालय का कार्यभार संभालने के बाद से इमरान खान की यह तीसरी चीन यात्रा होगी. उनकी पिछली बीजिंग यात्रा अप्रैल में थी जब वह दूसरी बेल्ट और रोड फॉरम में हिस्सा लेने के लिए वहां गए थे.