ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कोरोना-लॉकडाउन

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

china-occupies-nepal-village-corona-virus-across-the-nation
देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:00 AM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. चीन ने किया नेपाल की जमीन पर कब्जा, ओली सरकार ने साधी चुप्पी

चीन ने नेपाल के एक गांव सहित कई क्षेत्रों पर भी कब्जा किया है. यह गांव नेपाल के नक्शे में हैं और हिमालयी राष्ट्र का हिस्सा है. वहीं नेपाली सरकार देश की आम जनता का ध्यान इस मुद्दे से भटकाने के लिए भारत का सहारा ले रही है. नेपाल में भारत विरोधी गाने बजाए जा रहे हैं. हाल ही नेपाल ने संविधान संशोधन कर नया नक्शा पास किया है, जिसमें भारत के तीन हिस्से शामिल हैं.

2. यूपी के चार सगे भाइयों की महाराष्ट्र में मौत, काम की तलाश में था परिवार

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. जिले के श्रीगोंदा में 4 सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. सभी मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

3. भारत में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 465 लोगों की मौत, 1.83 लाख से अधिक केस एक्टिव

कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण भारत में पिछले 24 घंटे में 465 लोगों की मौत हुई है. देशभर में मृतकों का कुल आंकड़ा 14,476 तक पहुंच गया है.

4. तमिलनाडु : पुलिस हिरासत में बाप-बेटे की मौत, कथित तौर से हुई भयानक मारपीट

कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के मद्देनजर तमिलनाडु में लॉकडाउन लागू किया गया है. प्रशासनिक निर्देशों का उल्लंघन करने और पुलिस के साथ द्वंद्व युद्ध करने के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के मुताबिक पिता-पुत्र की मौत पुलिस की भयानक मारपीट के बाद हुई है.

5. कोरोना-लॉकडाउन : भारत में 247 मिलियन बच्चों की शिक्षा प्रभावित

यूनिसेफ द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन ने 24.7 मिलियन प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा में नामांकित बच्चों की पढ़ाई पर असर डाला है. इसके अलावा 28 मिलियन बच्चे ऐसे हैं, जो आंगनवाड़ी केंद्रों के प्री स्कूल में शिक्षा ले रहे थे.

6. जागते रहो : आइडेंटिटी क्लोनिंग के जरिए बदमाश दे रहे अपराधों को अंजाम

कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन में साइबर अपराधों में वृद्धि देखी गई है. इन्हीं में से एक है आइडेंटिटी क्लोनिंग. हाल के दिनों में ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के लखनऊ में देखने को मिली, जहां लखनऊ सेंट्रल के एसीपी अभय कुमार मिश्रा की अज्ञात बदमाशों ने फेसबुक आईडी चुरा ली और फिर फर्जी अकाउंट बना लिया.

7. मणिपुर सियासी संकट : भाजपा और एनपीपी के बीच बातचीत जारी

मणिपुर में राजनीतिक अस्थिरता के हल के लिए भाजपा और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के बीच बातचीत जारी है. मेघालय के मुख्यमंत्री व एनपीपी अध्यक्ष कॉनराड संगमा और असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस को सरकार बनाने से रोकने के लिए दूसरी बार इम्फाल का दौरा किया.

8. पिछले 5 वर्षों में हुई चीनी घुसपैठ पर क्या मोदी से सवाल पूछेंगे नड्डा : चिदंबरम

गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद राजनितिक गलियारों में भुचाल आ गया है. वहीं कांग्रेस और भाजपा में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

9. भारत अगले दो वर्षों में यूएनआरडब्ल्यूए को एक करोड़ डॉलर देगा

भारत ने घोषणा की है कि वह अगले दो वर्षों में फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) में एक करोड़ डॉलर का योगदान देगा और कहा कि प्रशिक्षण और स्थाई संस्थानों के निर्माण के माध्यम से क्षमता वृद्धि फिलिस्तीन के लिए विकास का एक प्रमुख माध्यम है.

10. रूस ने दिलाया भरोसा, भारत के साथ जल्द पूरे होंगे रक्षा समझौते : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने तीन दिवसीय रूस दौरे के दूसरे दिन आज मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास पहुंचे. यहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले वह रूस के उप प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक किए.

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. चीन ने किया नेपाल की जमीन पर कब्जा, ओली सरकार ने साधी चुप्पी

चीन ने नेपाल के एक गांव सहित कई क्षेत्रों पर भी कब्जा किया है. यह गांव नेपाल के नक्शे में हैं और हिमालयी राष्ट्र का हिस्सा है. वहीं नेपाली सरकार देश की आम जनता का ध्यान इस मुद्दे से भटकाने के लिए भारत का सहारा ले रही है. नेपाल में भारत विरोधी गाने बजाए जा रहे हैं. हाल ही नेपाल ने संविधान संशोधन कर नया नक्शा पास किया है, जिसमें भारत के तीन हिस्से शामिल हैं.

2. यूपी के चार सगे भाइयों की महाराष्ट्र में मौत, काम की तलाश में था परिवार

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. जिले के श्रीगोंदा में 4 सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. सभी मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

3. भारत में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 465 लोगों की मौत, 1.83 लाख से अधिक केस एक्टिव

कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण भारत में पिछले 24 घंटे में 465 लोगों की मौत हुई है. देशभर में मृतकों का कुल आंकड़ा 14,476 तक पहुंच गया है.

4. तमिलनाडु : पुलिस हिरासत में बाप-बेटे की मौत, कथित तौर से हुई भयानक मारपीट

कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के मद्देनजर तमिलनाडु में लॉकडाउन लागू किया गया है. प्रशासनिक निर्देशों का उल्लंघन करने और पुलिस के साथ द्वंद्व युद्ध करने के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के मुताबिक पिता-पुत्र की मौत पुलिस की भयानक मारपीट के बाद हुई है.

5. कोरोना-लॉकडाउन : भारत में 247 मिलियन बच्चों की शिक्षा प्रभावित

यूनिसेफ द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन ने 24.7 मिलियन प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा में नामांकित बच्चों की पढ़ाई पर असर डाला है. इसके अलावा 28 मिलियन बच्चे ऐसे हैं, जो आंगनवाड़ी केंद्रों के प्री स्कूल में शिक्षा ले रहे थे.

6. जागते रहो : आइडेंटिटी क्लोनिंग के जरिए बदमाश दे रहे अपराधों को अंजाम

कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन में साइबर अपराधों में वृद्धि देखी गई है. इन्हीं में से एक है आइडेंटिटी क्लोनिंग. हाल के दिनों में ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के लखनऊ में देखने को मिली, जहां लखनऊ सेंट्रल के एसीपी अभय कुमार मिश्रा की अज्ञात बदमाशों ने फेसबुक आईडी चुरा ली और फिर फर्जी अकाउंट बना लिया.

7. मणिपुर सियासी संकट : भाजपा और एनपीपी के बीच बातचीत जारी

मणिपुर में राजनीतिक अस्थिरता के हल के लिए भाजपा और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के बीच बातचीत जारी है. मेघालय के मुख्यमंत्री व एनपीपी अध्यक्ष कॉनराड संगमा और असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस को सरकार बनाने से रोकने के लिए दूसरी बार इम्फाल का दौरा किया.

8. पिछले 5 वर्षों में हुई चीनी घुसपैठ पर क्या मोदी से सवाल पूछेंगे नड्डा : चिदंबरम

गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद राजनितिक गलियारों में भुचाल आ गया है. वहीं कांग्रेस और भाजपा में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

9. भारत अगले दो वर्षों में यूएनआरडब्ल्यूए को एक करोड़ डॉलर देगा

भारत ने घोषणा की है कि वह अगले दो वर्षों में फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) में एक करोड़ डॉलर का योगदान देगा और कहा कि प्रशिक्षण और स्थाई संस्थानों के निर्माण के माध्यम से क्षमता वृद्धि फिलिस्तीन के लिए विकास का एक प्रमुख माध्यम है.

10. रूस ने दिलाया भरोसा, भारत के साथ जल्द पूरे होंगे रक्षा समझौते : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने तीन दिवसीय रूस दौरे के दूसरे दिन आज मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास पहुंचे. यहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले वह रूस के उप प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.